हाल ही में किस देश ने विकिपीडिया के सभी संस्करणों पर प्रतिबन्ध लगा दिया है?
उत्तर – चीन
चीन ने हाल ही में ऑनलाइन विश्व ज्ञान कोष “विकिपीडिया” के सभी संस्करणों पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। अतः अब चीन में विकिपीडिया की हजारों वेबसाइट्स एक्सेस नहीं की जा सकती है। चीन की इस ऑनलाइन सेंसरशिप को “ग्रेट फायरवाल” के नाम से जाना जाता है। गौरतलब है कि चीन में गूगल, फेसबुक, लिंक्डइन तथा न्यू यॉर्क टाइम्स जैसे वेबसाइट्स भी ब्लाक हैं। संवेदनशील मुद्दों पर अक्सर चीनी सरकार पैनी निगाह रखती है। इससे पहले केवल विकिपीडिया के चीनी संस्करण तथा दलाई लामा व तिअनान्मेन नरसंहार जैसे टॉपिक पर प्रतिबन्ध लगाया गया था।