हाल ही में किस भारतीय संगठन ने “निर्भय” नामक सब-सोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया?

उत्तर – रक्षा अनुसन्धान व विकास संगठन
भारत की पहली स्वदेशी निर्मित अवध्वानिक (सब-सोनिक) क्रूज मिसाइल “निर्भय” का सफल परीक्षण किया गया। इसका परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर टेस्ट रेंज में किया गया।
निर्भय मिसाइल
• निर्भय मिसाइल क्षैतिज तथा लम्बवत तरीके से उड़ान भर सकती है।
• यह दो चरण वाली मिसाइल है, इसमें एडवांस्ड सिस्टम्स लेबोरेटरी (ASL) द्वारा विकसित ठोस राकेट मोटर बूस्टर का उपयोग किया गया है।
• इस मिसाइल की ऑपरेशनल रेंज लगभग 1,000 किलोमीटर है, यह 300 किलोग्राम तक की विस्फोटक सामग्री अपने साथ ले जाने में सक्षम है, यह मिसाइल परमाणु हथियार भी ले जा सकती है।
• इस मिसाइल को विभिन्न प्लेटफार्म से लांच किया जा सकता है।
• यह मिसाइल टर्बोफेन अथवा टर्बो जेट के साथ उड़ान भर सकती है, इसमें अत्याधिक सटीक इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम का उपयोग किया गया है।
• यह मिसाइल 0.7 मैक की गति से उड़ान भर सकती है, यह मिसाइल 100 मीटर जितनी कम उंचाई पर भी उड़ान भर सकती है।
• यह मिसाइल कई मिनट तक लक्ष्य क्षेत्र के चारों ओर चक्कर काटने के बाद सटीकता से लक्ष्य को भेदने में सक्षम है।
• इस मिसाइल का दुश्मन राडार द्वारा पकड़ा जाना काफी मुश्किल है।
• इस मिसाइल में स्वदेशी रूप से तैयार किये गये रिंग लेज़र जायरोस्कोप, इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम तथा जीपीएस सिस्टम का उपयोग किया गया है।
• यह निर्भय मिसाइल का छठवां परिक्षण था। इस मिसाइल ने लिफ्ट-ऑफ से से लेकर अंतिम चरण तक सभी लक्ष्यों को पूर्ण किया।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *