हाल ही में किस भारतीय सशस्त्र बल द्वारा MRSAM मिसाइल का परीक्षण किया गया?
उत्तर – भारतीय नौसेना
भारतीय नौसेना ने हाल ही में MRSAM मिसाइल (मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार कर सकने वाली मिसाइल) का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण भारतीय नौसेना, रक्षा अनुसन्धान व विकास संगठन व इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज द्वारा मिलकर किया गया। DRDO ने इस मिसाइल विकास संयुक्त रूप से इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर किया है। इस मिसाइल को भारत डायनामिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित किया गया है। इस मिसाइल को कलकत्ता श्रेणी डिस्ट्रॉयर के में फिट किया जा सकता है।
मुख्य बिंदु
इस मिसाइल प्रणाली से हवाई, समुद्री तथा ज़मीनी खतरों से बड़ी आसानी से निपटा जा सकता है। इस मिसाइल प्रणाली में डिजिटल राडार, कमांड एंड कण्ट्रोल, लांचर तथा इंटरसेप्टर्स होते हैं। इसका निर्माण इजराइल के रक्षा मंत्रालय, भारत के रक्षा अनुसन्धान व विकास संगठन (DRDO), राफेल तथा एल्टा सिस्टम्स के बीच सहयोग से बनाया गया है।