हाल ही में किस संगठन ने “Payment and Settlement Systems in India: Vision 2019-2021” जारी किया?
उत्तर – भारतीय रिज़र्व बैंक
भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाल ही में विज़न डॉक्यूमेंट जारी किया, इसका शीर्षक “Payment and Settlement Systems in India: Vision 2019-2021” है। इसका उद्देश्य सुरक्षित, सुविधाजनक तथा तीव्र ई-भुगतान प्रणाली प्रदान करना है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने दिसम्बर, 2021 तक डिजिटल भुगतान की संख्या को 8,707 करोड़ तक पहुँचने का अनुमान लगाया है। इस विज़न डॉक्यूमेंट का उद्देश्य डिजिटल तथा कैशलेस सोसाइटी सुनिश्चित करना है। इस दस्तावेज में ग्राहक जागरूकता को बढ़ावा देने की बात भी कही गयी है, इसके लिए 24*7 हेल्पलाइन जारी की जायेगी।