हाल ही में किस समिति ने डिजिटल भुगतान पर अपनी रिपोर्ट RBI की सौंपी?

उत्तर – नंदन निलेकणी समिति

डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए RBI द्वारा नियुक्त समिति ने अपनी रिपोर्ट RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने नंदन निलेकणी की अध्यक्षता में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया था। इस समिति को डिजिटल समावेश को बढ़ावा देने के लिए सुझाव देने का कार्य सौंपा गया था। अब भारतीय रिज़र्व बैंक इस समिति की अनुशंसाओं का परीक्षण करेगा।

इस समिति में नंदन निलेकणी के अलावा एच.आर. खान (RBI के पूर्व डिप्टी गवर्नर), किशोर सांसी (विजया बैंक के पूर्व MD व सीईओ), अरुणा शर्मा (आईटी व स्टील मंत्रालय में पूर्व सचिव) तथा संजय जैन (आईआईएम अहमदाबाद के चीफ इनोवेशन ऑफिसर) शामिल थे।

फिनटेक (वित्तीय टेक्नोलॉजी)

यह नवीन व नवोन्मेष टेक्नोलॉजी है जिसके द्वारा वित्तीय सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। स्मार्टफ़ोन के द्वारा बैंकिंग, निवेश, तथा क्रिप्टोकरेंसी इत्यादि फिनटेक के कुछ उदहारण है। फिनटेक की सहायता से बड़ी जनसँख्या तक वित्तीय सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सकती है।

भारतीय रिजर्व बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक भारत का केन्द्रीय बैंक है। यह भारत के सभी बैंकों का संचालक है। रिजर्व बैक भारत की अर्थव्यवस्था को नियन्त्रित करता है। 1 अप्रैल सन 1935 को इसकी स्थापना रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया अधिनियम, 1934 के अनुसार हुई थी।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *