हाल ही में किस IIT ने अधोसंरचना परियोजनाओं पर एकीकृत डेटाबेस (IDIP) को लांच किया?
उत्तर – IIT मद्रास
IIT मद्रास ने हाल ही में अधोसंरचना परियोजनाओं पर एकीकृत डेटाबेस (IDIP) को लांच किया। इस डेटाबेस को IIT बॉम्बे में आयोजित 15वीं विश्व परिवहन अनुसन्धान कांफ्रेंस में लांच किया गया। इस डाटा प्लेटफार्म का उद्देश्य अधोसंरचना विकास की दक्षता को बढ़ावा देना है और प्रभावशाली निर्णय निर्माण को सुनिश्चित करना है। इसका मुख्य फोकस सड़कों पर है। अधोसंरचना सेक्टर में सड़कों के लिए सबसे अधिक निजी निवेश प्राप्त हुआ है। भारत के सड़क सेक्टर का PPP (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) कार्यक्रम विश्व में सबसे बड़ा है। इस प्लेटफार्म के द्वारा प्रोजेक्ट लाइफ साइकिल को कवर किया जाएगा।