हाल ही में ‘कुआन अम बोधिसत्व कैंडल फेस्टिवल’ कहाँ पर मनाया जा रहा है?
‘कुआन अम बोधिसत्व कैंडल फेस्टिवल’ वियतनाम में मनाया जा रहा है| दरअसल कुआन अम वियतनाम की ‘दया की देवी’ का नाम है। इन्हें सबसे ताकतवर महिला बोधिसत्व माना गया है। इस उत्सव में जुटे लोग इनसे शांति और सेहत के लिए प्रार्थना करते हैं।