हाल ही में कोबी ब्रायंट का निधन हुआ, वे किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे?
उत्तर – बास्केटबॉल
अमेरिका के महान बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट का निधन हो गया है। 41 वर्षीय कोबी ब्रायंट का निधन अमेरिका में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में हुआ, इस दुर्घटना में कोबी ब्रायंट के साथ उनकी 13 वर्षीय पुत्री जियाना ब्रायंट का भी निधन हुआ। वे अमेरिका की मशहूर बास्केटबॉल प्रतियोगिता NBA की टीम लोस अंजेलेस लेकर्स से जुड़े हुए थे। वे 1996 से लेकर 2016 तक लोस अंजेलेस लेकर्स के साथ ही रहे। उन्होंने अपने करियर में कुल 33,643 पॉइंट्स स्कोर किये। वे 2008 बीजिंग ओलिंपिक तथा 2012 में लन्दन ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली अमेरिकी बास्केटबॉल टीम का हिस्सा थे।