हाल ही में नेपाल ने अपना प्रथम उपग्रह लांच किया, इस उपग्रह का नाम क्या है?
उत्तर – नेपाली सैट-1
हाल ही में नेपाल का पहला उपग्रह वर्जिनिया से नासा द्वारा अन्तरिक्ष में लांच किया गया।
नेपाली सैट-1
• नेपाली सैट-1 पृथ्वी की कक्षा में घूमते हुए देश की टोपोग्राफी तथा पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र के बार में जानकारी एकत्रित करेगा।
• इस उपग्रह को नेपाल का झंडा तथा नेपाल विज्ञान व तकनीक अकादमी का लोगों छपा हुआ है।
• इस उपग्रह में 5MP का कैमरा लगा हुआ है, इससे नेपाल की टोपोग्राफी के चित्र लिए जायेंगे। इसमें पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र से सम्बंधित डाटा के एकत्रीकरण के लिए मैगनेटोमीटर भी लगा हुआ है।
• इस उपग्रह द्वारा एकत्रित डाटा तथा लिए गये चित्रों को नेपाल विज्ञान व तकनीक अकादमी के ग्राउंड स्टेशन को भेजा जायेगा।
• इस उपग्रह का विकास दो नेपाली व्यक्तियों आभास मास्के तथा हरिराम श्रेष्ठ द्वारा जापान के क्यूशू इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में विकसित किया गया है।