हाल ही में पुएर्तो रिको में विनाशकारी भूकंप आया, पुएर्तो रिको की राजधानी कहाँ पर स्थित है?
उत्तर – सैन जुआन
विनाशकारी भूकंप के बाद पुएर्तो रिको की सरकार ने आपातकाल की घोषणा की है। इस भूकंप की तीव्रता 6.4 थी। यह पिछले 100 वर्षों में पुएर्तो रिको में आये सबसे शक्तिशाली भूकम्पों में से एक है।
पुएर्तो रिको कॅरीबीयन सागर में स्थित द्वीपों का समूह है।