हाल ही में बापू नादकर्णी का निधन हुआ, वे किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे?
उत्तर – खेल
हाल ही में भारत के पूर्व क्रिकेटर बापू नादकर्णी का निधन मुंबई में हुआ। वे एक आल-राउंडर थे। उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट मैच में लगातार 21 मेडेन ओवर डालने का कारनामा किया था। 191 प्रथम श्रेणी मैचों में उनकी इकॉनमी मात्र 1.64 थी। उन्होंने भारत के लिए 41 टेस्ट मैच खेले।