हाल ही में भारत ने “क्राइस्टचर्च कॉल” नामक पहल पर हस्ताक्षर किये हैं, यह पहल किससे सम्बंधित है?
उत्तर – आतंकवाद
पेरिस शिखर सम्मेलन में फ्रांस के राष्ट्रपति एमनुअल मैक्रॉन तथा न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्देर्न ने आतंकवाद तथा हिंसा से सम्बंधित ऑनलाइन सामग्री को समाप्त करने के लिए “क्राइस्टचर्च कॉल” को लांच किया था। इसी वर्ष मार्च में न्यूजीलैंड में दो मस्जिदों में हुई गोलीबारी में 51 लोगों की मौत हो गयी थी। हमलावर ने इस घटना का ऑनलाइन प्रसारण किया था। इस घटना के बाद ऑनलाइन आतंकवादी सामग्री को ख़त्म करने के लिए कवायद तेज़ हुई थी।