हाल ही में भारत सरकार के किस मंत्रालय के अधीन हिंद-प्रशांत खंड की स्थापना की गयी?
उत्तर – विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय ने विदेश कार्यालय में हिन्द-प्रशांत नामक नए खंड की स्थापना की है। इसका उद्देश्य 2018 में शांग्री-ला वार्ता में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रस्तुत की गयी हिन्द-प्रशांत नीति को आगे बढ़ाना है।
हिन्द प्रशांत खंड
• वर्तमान में हिन्द प्रशांत खंड के प्रमुख संयुक्त सचिव विक्रम दोराईस्वामी हैं।
• हिन्द प्रशांत खंड सरकार द्वारा उठाया गया बहुत बड़ा कदम है, इससे हिन्द-प्रशांत नीति निर्माण को काफी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
• हिन्द-प्रशांत खंड इंडियन ओशन रिम एसोसिएशन (IORA), आसियान तथा क्वैड को समेकित करता है।
• भारत ने निरंतर आसियान को हिन्द-प्रशांत कूटनीति के केंद्र में रखा है। हाल ही में अमेरिका ने भी प्रशांत कमांड का नाम बदलकर हिन्द-प्रशांत कमांड रखा है।