हाल ही में ‘संगीत कलानिधि’ पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
उत्तर – एस. सौम्या
हाल ही में कर्नाटक संगीत की गायिका एस. सौम्या को ‘संगीत कलानिधि’ पुरस्कार प्रदान किया गया। वे Tamil Nadu Music and Fine Arts University की शैक्षणिक परिषद् की सदस्य है। वे म्यूजिक अकैडमी द्वारा चलाये जा रहे ‘मद्रास एडवांस्ड स्कूल ऑफ़ कर्नाटक म्यूजिक’ की विज़िटिंग फैकल्टी भी हैं।