हाल ही में सुर्खियों में रहा शब्द SPARMV किस संगठन से सम्बंधित है?

उत्तर – भारतीय रेलवे

SPARMV का पूर्ण स्वरुप Self Propelled Accident Relief Medical Vans है। इन वाहनों का उपयोग रेलवे दुर्घटना अथवा आपदा के दौरान राहत प्रदान करने के लिए किया जाता है। भारतीय रेलवे Accident Relief Medical Vans (ARMVs) को अब Self Propelled Accident Relief Medical Vans (SPARMVs) से रीप्लेस कर रहा है। इससे आपदा के दौरान रेलवे की अनुक्रिया में सुधार होगा। इसके अलावा रेलवे Self Propelled Accident Relief Trains (HS-SPARTs) को भी शामिल करने की योजना बना रहा है, इसकी रफ़्तार 160 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *