हाल ही में सुर्खियों में रहा प्रोजेक्ट देज्फा किस देश से सम्बंधित है?
उत्तर – ईरान
‘देज्फा’ ईरान का साइबर सुरक्षा प्रोजेक्ट है, यह प्रोजेक्ट हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा। ईरान को लगातार DDoS तथा साइबर हमलों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में इस एजेंसी ने एक बड़े DDoS हमले को रोकने में सफलता हासिल की।