हाल ही में सुर्ख़ियों में रहीं भावना जाट किस खेल से जुड़ी हुई हैं?
उत्तर – रेस वाकिंग
भावना जाट भारत की अग्रणी रेस वाकर हैं। हाल ही में उन्होंने 20 किलोमीटर रेस वाक इवेंट में टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। उन्होंने 7वीं नेशनल रेस वाक चैंपियनशिप में 1 घंटा 29 मिनट और 54 सेकंड में रेस को पूरा करके नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।