हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा ‘गर्वी गुजरात’ भवन किस शहर में स्थित है?
उत्तर – नई दिल्ली
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाल गुजरात के दूसरे राज्य भवन ‘गर्वी गुजरात’ का उद्घाटन नई दिल्ली में किया। इस उद्घाटन समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणि, उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल तथा पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल भी शरीक हुए।
गर्वी गुजरात
यह नया भवन नई दिल्ली के अकबर रोड पर स्थित है, इसका निर्माण 7000 वर्गमीटर क्षेत्र में किया गया है। इस नए भवन में परंपरागत तथा नवीन वास्तुकला का मिश्रण है। यह गुजरात की संस्कृति, शिल्प तथा पाक-कला को प्रदर्शित करेगा। यह राष्ट्रीय राजधानी में निर्मित पहला इको-फ्रेंडली राज्य भवन है। इस भवन का निर्माण गुजरात सरकार ने 131 करोड़ रूपए की लागत से किया गया है। गौरतलब है कि इस भवन का निर्माण तय सीमा से 3 महीने पहले किया गया है।