हाल ही में सुर्ख़ियों में रही हिम दर्शन एक्सप्रेस किन दो राज्यों को जोड़ती है?
उत्तर – हरियाणा और हिमाचल प्रदेश
भारतीय रेल ने हाल ही में हिम दर्शन एक्सप्रेस लांच की है, इसमें विस्टाडोम कोच का इस्तेमाल किया गया है। यह ट्रेन हरियाणा (कालका) और हिमाचल प्रदेश (शिमला) के बीच चलती है। इस ट्रेन में 6 ए.सी. विस्टाडोम कोच हैं तथा एक ए.सी. कोच में पारदर्शी छत व दीवारें हैं।