हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा भीतरकणिका राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?
उत्तर – ओडिशा
रामसर स्थल भीतरकणिका ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में स्थित है। हाल ही में इस राष्ट्रीय उद्यान में नदी के मुहाने पर पाए जाने वाले मगरमच्छों की वार्षिक गणना की गयी, इस गणना के मुताबिक भीतरकणिका राष्ट्रीय उद्यान में 1,757 नदी के मुहाने पर पाए जाने वाले अथवा खारे पाने के मगरमच्छ हैं।