हाल ही में सुर्ख़ियों में रहीं अंशु मलिक किस खेल से जुड़ी हुई हैं?
उत्तर – कुश्ती
हाल ही में संपन्न रोम रैंकिंग सीरीज कुश्ती प्रतियोगिता में भारत की अंशु मलिक ने रजत पदक जीता। फाइनल मंम वे नाइजीरिया की पहलवां ओदुनायो अदेकुरोये से हार गयी थीं। 18 वर्षीय अंशु मलिक ने इस प्रतियोगिता में कई दिग्गज पहलवानों को पराजित किया।