हाल ही में सुर्ख़ियों में रहीं राखी हालदार किस खेल से जुड़ी हुई हैं?
उत्तर – भारतोलन
6 फरवरी, 2020 को पश्चिम बंगाल की राखी हालदार ने राष्ट्रीय भारतोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 64 किलोग्राम भारवर्ग में यह स्वर्ण पदक जीता। राखी हालदार ने यह पदक 35वीं राष्ट्रीय भारतोलन चैंपियनशिप में जीता, इस प्रतियोगिता का आयोजन कलकत्ता में किया जा रहा है। राखी हालदार ने क्लीन एंड जर्क में 117 किलोग्राम भार उठाया, जबकि स्नैच में उन्होंने 93 किलोग्राम का भार उठाया। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी हरजिंदर कौर से 10 किलोग्राम अधिक भार उठाया।