हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा ‘SPICe’ शब्द किस क्षेत्र से सम्बंधित है?

उत्तर – व्यापार व अर्थव्यवस्था

कॉर्पोरेट मामले मंत्रालय SPICe (Simplified Proforma for Incorporating Company Electronically) फॉर्म को नए वेब फॉर्म SPICe+ से रीप्लेस कर रहा है। इस फॉर्म का उपयोग नाम के पंजीकरण, कम्पनी इनकारपोरेशन, DIN आबंटन, PAN/TAN एप्लीकेशन इत्यादि के लिए किया जाता है। इस नये फॉर्म में केंद्र सरकार के तीन मंत्रालयों व विभागों की 10 सेवाएं उपलब्ध होंगी।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *