हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा F-15EX लड़ाकू विमान किस एयरोस्पेस कंपनी द्वारा निर्मित किया जाता है?
उत्तर – बोईंग
विश्व की अग्रणी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग ने हाल ही में भारतीय वायुसेना को F-15EX लड़ाकू विमान निर्यात करने के लिए अमेरिकी सरकार से अनुमति मांगी है। इस विमान को भारतीय वायुसेना में शामिल किये जाने के बाद यह भारतीय वायुसेना का 8वां लड़ाकू विमान होगा। भारतीय वायुसेना ने पिछले वर्ष 114 मध्यम लड़ाकू विमानों के लिए टेंडर जारी किया था।