हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा ऐतिहासिक स्थल ‘कीलाडी’ किस राज्य में स्थित है?
तमिलनाडु
हाल ही में तमिलनाडु पुरातत्व विभाग द्वारा ‘कीलाडी- एन अर्बन सेटलमेंट ऑफ़ संगम एज ऑन द बैंक्स ऑफ़ रिवर वैगई’ नामक रिपोर्ट जारी की गयी। इस रिपोर्ट में तमिलनाडु पुरातत्व विभाग ने कहा है कि शिवगंगा जिले में की गयी खुदाई से प्राप्त सांस्कृतिक साक्ष्यों से ज्ञात होता है कि यह 6वीं शताब्दी ईसा पूर्व से लेकर प्रथम शताब्दी के बीच के हैं।