हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा भाषण चार द्वीप किस देश में स्थित है?
बांग्लादेश
भाषण चार द्वीप दक्षिण पूर्वी बांग्लादेश के हतिया द्वीप से 30 किलोमीटर पूर्व में स्थित एक निर्जन द्वीप है। इस द्वीप का निर्माण लगभग दो दशक पूर्व मेघना नदी के मुहाने पर हुआ था। हाल ही में बांग्लादेश में रह रहे हजारों रोहिंग्या शरणार्थियों ने इस द्वीप में बसने के लिए सहमती प्रकट की है। इस द्वीप में बांग्लादेश की सरकार ने 2300 करोड़ टका की लागत से आवासों का निर्माण किया है, इसमें लगभग एक लाख लोग रह सकते हैं।