हाल ही में सुर्ख़ियों में रही निर्मल पुर्जा किस देश से हैं?
नेपाल
निर्मला पुर्जा ने 8000 मीटर की अधिक ऊंचाई वाले सभी 14 पर्वतों में मात्र 189 दिनों में चढ़ाई पूरी की है। हाल ही में उन्होंने चीन के ‘शीशपंगमा’ पर्वत पर चढ़ाई की। इससे यह रिकॉर्ड दक्षिण कोरिया के किम चांग-हो के नाम था, उन्होंने यह कारनामा 7 वर्ष, 11 महीने और 14 दिनों में किया था।