हाल ही में स्पिट्जर स्पेस टेलिस्कोप को डीकमीशन किया गया, यह टेलिस्कोप किस अन्तरिक्ष एजेंसी से सम्बंधित था?
उत्तर – नासा
अमेरिकी अंतिरक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में इन्फ्रारेड स्पेस टेलिस्कोप, स्पिट्जर स्पेस टेलिस्कोप को डीकमीशन कर दिया है। इसे 2003 में 2.5 वर्ष के मिशन के लिए लांच किया गया था। परन्तु इस टेलिस्कोप से 16 वर्ष तक कार्य किया और अति महत्वपूर्ण डाटा एकत्रित किया। अब नासा एडवांस्ड टेलिस्कोप पर कार्य रही है, जुलाई 2021 में नासा जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप को लांच करेगी।