हाल ही में सड़क सुरक्षा हितधारक बैठक में ‘इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस’ लांच किया गया, इस डेटाबेस को किस संस्थान द्वारा तैयार किया गया है?
उत्तर – IIT मद्रास
केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने हाल ही में सुरक्षा हितधारक बैठक में ‘इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस’ लांच किया। यह एक केन्द्रीय डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम है, इसके द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के कारण का विश्लेषण किया जायेगा तथा दुर्घटनाओं को कम करने के लिए समाधान ढूंढें जायेंगे। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 258 करोड़ रुपये है, इसके लिए विश्व बैंक द्वारा भी सहायता दी गयी थी। इस डेटाबेस का विकास IIT मद्रास द्वारा किया गया है, जबकि इस प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन राष्ट्रीय सूचना केंद्र (NIC) द्वारा किया गया है।