हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 17 दिसम्बर, 2021

1. हाल ही में किस देश ने आठवें हिंद महासागर संवाद (Indian Ocean Dialogue) की मेजबानी की?

उत्तर – भारत

भारत के विदेश मंत्रालय ने विश्व मामलों की भारतीय परिषद (Indian Council of World Affairs) के साथ आठवें हिंद महासागर संवाद की मेजबानी की। इस वर्ष के संस्करण की थीम “Leveraging Digital Technologies for Health, Education, Development, and Trade in Indian Ocean Rim Association Member States” थी। प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार और विकास में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।

2. कोलंबिया जर्नलिज्म स्कूल ने किस भारतीय पत्रकार को 2022 के पूर्व छात्र पुरस्कार विजेताओं (alumni award winners) के रूप में नामित किया है?

उत्तर – मालिनी पार्थसारथी

द हिंदू ग्रुप पब्लिशिंग की चेयरपर्सन मालिनी पार्थसारथी (Malini Parthasarathy) उन चार अनुभवी पत्रकारों में शामिल हैं, जिन्हें अमेरिका स्थित कोलंबिया जर्नलिज्म स्कूल ने 2022 के पूर्व छात्र पुरस्कार विजेताओं (alumni award winners) के रूप में नामित किया है।

3. कैबिनेट ने किस देश के साथ आपराधिक मामलों में पारस्परिक कानूनी सहायता पर एक संधि को मंजूरी दी?

उत्तर – पोलैंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आपराधिक मामलों में पारस्परिक कानूनी सहायता पर भारत-पोलैंड संधि को मंजूरी दी। यह संधि पारस्परिक कानूनी सहायता के माध्यम से आतंकवाद से संबंधित अपराधों सहित अपराधों की जांच और अभियोजन में दोनों देशों की क्षमता को बढ़ाएगी। यह पोलैंड से जुड़ी आपराधिक गतिविधियों से निपटने में भारत की प्रभावशीलता को भी बढ़ाएगी।

4. विश्व व्यापार संगठन (WTO) के पैनल ने किस देश से चीनी क्षेत्र में अपनी सब्सिडी वापस लेने के लिए कहा है?

उत्तर – भारत

विश्व व्यापार संगठन (WTO) पैनल ने भारत से ‘उत्पादन सहायता, बफर स्टॉक,  विपणन और परिवहन योजनाओं’ के तहत किसानों को दी जाने वाली अपनी सब्सिडी वापस लेने के लिए कहा है। ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील और ग्वाटेमाला ने वर्ष 2019 में विश्व व्यापार संगठन में चीनी क्षेत्र में अपने नीतिगत उपायों को लेकर भारत के खिलाफ शिकायत की थी।

5. हाल ही में खबरों में रही ‘मनोहरी गोल्ड टी’ का संबंध किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से है?

उत्तर – असम

असम में दुर्लभ किस्म की चाय ‘मनोहरी गोल्ड टी’ ने हाल ही में इतिहास रच दिया है, यह गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र में 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेची गई।

Advertisement

1 Comment on “हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 17 दिसम्बर, 2021”

  1. Abhishek Verma says:

    Today current affairs GK questions hame mil rhe hai.ye hme accha laga hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *