हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 24 जनवरी 2018

1. हाल ही में किस राज्य में “मुहाफिज” नामक योजना शुरू की गई है?
जम्मू-कश्मीर में “मुहाफिज” नामक योजना शुरू की गई है| यह योजना जम्मू-कश्मीर के असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को संस्थागत सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की गई है| इस योजना के अंतर्गत “जम्मू-कश्मीर भवन और अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड” द्वारा 3 लाख से अधिक पंजीकृत श्रमिकों को आकस्मिक जीवन और विकलांगता बीमा कवर प्रदान किया जायेगा|
2. अल हरमैन एक्सप्रेस किस देश की हाईस्पीड ट्रेन है?
अल हरमैन एक्सप्रेस सऊदी अरब की हाईस्पीड ट्रेन है| हाल ही में यह ट्रेन मक्का और मदीना के बीच चलाई गई है| यह ट्रेन दोनों शहरों के बीच 453 किमी की दूरी को 90 मिनट में तय कर लेगी| इस ट्रेन की स्पीड 300 किमी प्रतिघंटे रखी गई है| सऊदी अरब ने स्पेन की मदद से यह हाईस्पीड ट्रेन लांच की है|
3. “हू किल्ड गाँधी” पुस्तक के लेखक कौन है?
“हू किल्ड गाँधी” पुस्तक के लेखक लौरेस डि सडवांडोर है| पुर्तगाल में पांच दशक पहले प्रकाशित होने वाली इस पुस्तक के आयात पर लगी रोक को हटाने की मांग की गई है| इस पुस्तक में महात्मा गाँधी की हत्या के पीछे बड़ी साजिश होने के आरोप लगाये गए थे| 5 जनवरी को जनहित याचिका दायर कर केंद्र सरकार की 29 दिसम्बर 1979 की अधिसूचना को ख़ारिज करने की मांग की है, जिसके जरिये पुर्तगाल के लेखक लौरेस डि सडवांडोर की पुस्तक ‘हू किल्ड गाँधी’ के आयात पर रोक लगा दी गई थी|
4. हाल ही में गोल्डन ग्लोब पुरस्कार से किस अभिनेता को सम्मानित किया गया है?
गोल्डन ग्लोब पुरस्कार से भारतीय मूल के अमेरिकी अभिनेता और हास्य कलाकार अजीज अंसारी को सम्मानित किया गया है| अजीज अंसारी को यह पुरस्कार टीवी सीरीज ‘मास्टर ऑफ़ नन’ में बेहतरीन अभिनय के लिए दिया गया है| ‘मास्टर ऑफ़ नन’ नामक इस टीवी सीरीज में अजीज अंसारी कप केक शो होस्ट करने वाले व्यक्ति की भूमिका निभा रहे है जिसे खाने में पास्ता बहुत पसंद है| यह कार्यक्रम अंसारी के अपने अनुभवों पर आधरित है| अंसारी इस शो के लेखक और निर्देशक स्वयं ही है|
5. हाल ही में किस अफ़्रीकी-अमेरिकी कलाकार को गोल्डन ग्लोब पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
स्टर्लिग के ब्राउन को गोल्डन ग्लोब पुरस्कार से सम्मानित किया गया है| स्टर्लिग गोल्डन ग्लोब पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले अफ़्रीकी-अमेरिकी कलाकार है| स्टर्लिग को यह पुरस्कार एनबीसी के ‘दिस इज अस’ में निभाई रैनडन पिर्यसन की भूमिका के लिए दिया गया है|
6. हाल ही में डब्ल्यूटीए ऑकलैंड ओपन का ख़िताब किसने जीता है?
डब्ल्यूटीए ऑकलैंड ओपन का ख़िताब जर्मनी की जूलिया गॉर्जेस ने जीता है| जूलिया ने डब्ल्यूटीए ऑकलैंड ओपन के फाइनल मुकाबले में डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी को 6-7, 7-6 से हराकर यह ख़िताब जीता है| यह जूलिया की लगातार 14वीं जीत है| जूलिया का यह पांचवां डब्ल्यूटीए खिताब है। जूलिया ने पिछले साल अक्टूबर में क्रेमलिन कप और नवंबर में झुहाई ओपन में भी ख़िताब जीता था|
7. हाल ही में ब्रिसबेन ओपन का खिताब किसने जीता है?
ब्रिसबेन ओपन का खिताब ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस ने जीता है| किर्गियोस ने ब्रिसबेन ओपन के फाइनल मुकाबले में अमेरिका के रेयान हैरिसन को 6-4, 6-2 से हराकर यह ख़िताब जीता है| किर्गियोस ने पहली बार अपने देश में इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीता है| किर्गियोस का यह चौथा एटीपी ख़िताब है|
8. हाल ही में जूनियर स्क्वैश चैम्पियनशिप का ख़िताब किसने जीता है?
जूनियर स्क्वैश चैम्पियनशिप का ख़िताब इंग्लैंड के सैम टॉड ने जीता है| टॉड ने जूनियर स्क्वैश चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत के नील जोशी को 8-11, 16-14, 11-0, 14-12 से हराकर यह ख़िताब जीता है|
9. हाल ही में ‘नो पेंट्स सब-वे राइड’ फेस्टिवल कहाँ पर मनाया जा रहा है?
‘नो पेंट्स सब-वे राइड’ फेस्टिवल न्यूयॉर्क में मनाया जा रहा है| यह एक वार्षिक फेस्टिवल है, जो 2002 में शुरू किया गया था। इस उत्सव को इम्प्रूव एवरीवेयर नाम से भी जाना जाता है।
10. फिलिस्तीन में महमूद अब्बास को राष्ट्रपति के रूप में कब नियुक्त किया गया था?
फिलिस्तीन में महमूद अब्बास को राष्ट्रपति के रूप में 9 जनवरी 2005 में नियुक्त किया गया था| ये 1996 के बाद पहला राष्ट्रपति चुनाव था, जिसमें करीब 11 लाख वैध मतदाता थे। महमूद अब्बास फिलिस्तीन में फतह पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से थे और इनकी छवि उदारवादी नेता की थी।

Advertisement

3 Comments on “हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 24 जनवरी 2018”

  1. rocky says:

    nyc sir ji

  2. rocky says:

    nyc sir ji

  3. rocky says:

    nyc sir ji

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *