हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 6 जुलाई 2018

1. हाल ही में सिंगापुर सुप्रीम कोर्ट के न्यायिक आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
सिंगापुर सुप्रीम कोर्ट के न्यायिक आयुक्त के रूप में भारतवंशी और बौद्धिक संपदा मामलों के वकील दीदार सिंह गिल को नियुक्त किया गया है| गिल ड्रियू एंड नैपियर एलएलसी के बौद्धिक संपदा विभाग के एमडी के पद पर अपनी सेवाएँ दे चुके है|
2. हाल ही में किस देश को ‘ग्रे लिस्ट’ में शामिल किया गया है?
पाकिस्तान को ‘ग्रे लिस्ट’ में शामिल किया गया है| पाकिस्तान को आतंकियों को मिल रहे वित्तीय संसाधनों पर रोक लगा पाने में नाकाम रहने के कारण ‘ग्रे लिस्ट’ में शामिल किया गया है| इससे पहले पाकिस्तान को साल 2012 से 2015 तक एफएटीएफ की ‘ग्रे लिस्ट’ में रखा जा चुका है।
3. क्रिस्टीन ओहुरौगु कौन है?
क्रिस्टीन ओहुरौगु धावक है| ओहुरौगु ने बीजिंग ओलिंपिक में 400 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था| ओहुरौगु ने 2009 और 2013 में विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था। हाल ही में इन्होनें संन्यास की घोषणा की है|
4. फीफा विश्व कप में मेजबान के रूप में सबसे पहला खिताब किसने जीता था?
फीफा विश्व कप में मेजबान के रूप में सबसे पहला खिताब उरुग्वे ने जीता था| उरुग्वे ने 1930 में ख़िताब जीता था| इसके बाद इटली ने 1934 में, इंग्लैंड ने 1966 में, वेस्ट जर्मनी ने 1974 में, अर्जेंटीना ने 1978 में और फ्रांस ने 1998 में मेजबानी करते हुए फीफा विश्व कप का खिताब जीता था। फीफा विश्व कप में अब तक छह मेजबान टीमें ख़िताब जीत चुकी है|
5. ‘कामकोन’ संगठन को कब भंग किया गया था?
‘कामकोन’ संगठन को 29 जून 1991 में भंग किया गया था| ‘कामकोन’ संगठन सोवियत संघ के विघटन के बाद पूर्वी देशों का सहयोग संगठन था|
6. महात्मा गाँधी को पहली बार कब गिरफ्तार किया गया था?
महात्मा गाँधी को पहली बार 30 जून 1914 में गिरफ्तार किया गया था| महात्मा गाँधी को दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों के अधिकारों के लिए आंदोलन करने के कारण गिरफ्तार किया गया था|
7. महाविद्यालय से स्नातक की परीक्षा पास करने वाली पहली महिला कौन थी?
महाविद्यालय से स्नातक की परीक्षा पास करने वाली पहली महिला अदा केपले थी| इन्होनें 30 जून 1870 में स्नातक की परीक्षा पास की थी|
8. फीफा विश्व कप के फाइनल मुकाबले में सबसे ज्यादा बार कौनसी टीम पहुंची है?
फीफा विश्व कप के फाइनल मुकाबले में सबसे ज्यादा बार जर्मनी की टीम पहुंची है| जर्मनी 1954, 1966, 1974, 1982, 1986, 1990, 2002 और 2014 में फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी| जर्मनी 1954, 1974, 1990 और 2014 में चैम्पियन भी बनी थी| ब्राज़ील 5 के बाद जर्मनी 4 बार चैम्पियन बनने वाला दूसरे देश है| हाल ही में विश्व चैम्पियन जर्मनी पहले ही राउंड में बाहर हो गई है|
9. हाल ही में बैटल ऑफ़ वाइन फेस्टिवल कहाँ पर मनाया जा रहा है?
बैटल ऑफ़ वाइन फेस्टिवल स्पेन में मनाया जा रहा है| इस फेस्टिवल में लोग रेड वाइन से नहाते है, जिसे वाटर पिस्टलस में रखा जाता है|
10. मैटरहॉर्न चोटी कहाँ पर स्थित है?
मैटरहॉर्न चोटी स्विट्ज़रलैंड में स्थित है| इस चोटी की ऊंचाई 4478 मीटर है| इस चोटी का आकार पिरामिड की तरह है, जिसकी नोक आसमान को छूती हुई दिखाई देती है|

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *