हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 7 जुलाई 2018

1. हाल ही में किस राज्य में “अन्नपूर्णा दूध योजना” शुरू की गई है?
राजस्थान में “अन्नपूर्णा दूध योजना” शुरू की गई है| इस योजना के तहत राज्य के विद्यालयों, मदरसों, स्पेशल ट्रेनिंग सेंटर्स में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के विधार्थियों को सप्ताह में 3 दिन उच्च गुणवत्तापूर्ण, गर्म, ताजा दूध उपलब्ध करवाया जायेगा| कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को 150 मिली. तथा कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को 200 मिली. दूध दिया जायेगा|
2. हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री को चुनाव लड़ने की अनुमति प्रदान की गई है?
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी को चुनाव लड़ने की अनुमति प्रदान की गई है| इससे पहले इस्लामाबाद हाईकोर्ट के चुनाव न्यायधिकरण ने अब्बासी के चुनाव लड़ने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। अब्बासी ने इस फैसले को लाहौर हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।
3. हाल ही में किस भारतवंशी को यूएस में डेमोक्रेटिक पार्टी की नेशनल कमेटी के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है?
भारतवंशी सीमा नंदा को यूएस में डेमोक्रेटिक पार्टी की नेशनल कमेटी के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है| वर्तमान में सीमा नंदा अमेरिका में मानवाधिकार और नागरिक अधिकार की सबसे बड़ी संस्था सिविल एंड ह्यूमैन राइट्स के लीडरशिप कान्फ्रेंस में एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग अधिकारी के पद पर कार्यरत है|
4. “द स्पिरिट टू सर्व” पुस्तक के लेखक कौन है?
“द स्पिरिट टू सर्व” पुस्तक के लेखक जे. डब्ल्यू मैरियट जूनियर है| इस पुस्तक में बताया गया है, कि मेहनत, दृढ़ता और अपने कार्य पर ध्यान ही सफलता दिलाती है।
5. “वेदविज्ञान आलोक” पुस्तक के लेखक कौन है?
“वेदविज्ञान आलोक” पुस्तक के लेखक अग्निव्रत नैष्ठिक है| इस पुस्तक में वेदों के गद्य में लिखित कविताओं का वर्णन किया गया है|
6. हाल ही में कबड्डी मास्टर्स का खिताब किस देश ने जीता है?
कबड्डी मास्टर्स का खिताब भारत ने जीता है| भारत ने कबड्डी मास्टर्स के फाइनल मुकाबले में ईरान को 44-26 से हराकर यह ख़िताब जीता है|
7. हाल ही में मलेशियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का ख़िताब किस खिलाडी ने जीता है?
मलेशियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का ख़िताब मलेशियन खिलाडी ली चींग वेई ने जीता है| वेई ने मलेशियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जापान के केंटो मोमोटा को 21-17, 23-21, 23-21 से हराकर यह ख़िताब जीता है| वेई ने 12वीं बार मलेशियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का ख़िताब जीता है|
8. हाल ही में असर पंद्रह उत्सव कहाँ पर मनाया जा रहा है?
असर पंद्रह उत्सव नेपाल में मनाया जा रहा है| यह उत्सव मानसून में यहाँ की धान की बिजाई के जश्न के रूप में मनाया जाता है|
9. सिंध में पहला डाक टिकट कब जारी किया गया था?
सिंध में पहला डाक टिकट 1 जुलाई 1852 में जारी किया गया था| सिंध में जारी किये गए इस डाक टिकट का नाम “सिंध डाक” टिकट रखा गया था|
10. मक्का में सुरंग से जा रहे भक्तों में भगदड़ कब मची थी?
मक्का में सुरंग से जा रहे भक्तों में भगदड़ 2 जुलाई 1990 में मची थी| इस हादसे में करीब 1400 लोगों की जान चली गई थी। प्रतिवर्ष दुनिया भर से 20 लाख से ज्यादा लोग हज यात्रा करते हैं। हज में पुरुष दो टुकड़ों वाला बिना सिलाई का सफेद चोगा पहनते हैं। महिलाएं सेफद रंग के खुले कपड़े पहनती हैं, जिनमें उनके हाथ और चेहरा खुले रहते हैं|

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *