हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 27 अगस्त 2018
1. फवाद मिर्ज़ा का सम्बन्ध किस खेल है?
बेंगलुरु के फवाद मिर्ज़ा एक्वेस्ट्रियन (घुड़सवारी से सम्बंधित खेल) से सम्बंधित हैं। उन्होंने ने 26 अगस्त को एशियाई खेलों में एक्वेस्ट्रियन इवेंट में 26.40 के स्कोर साथ रजत पदक जीता। फवाद मिर्ज़ा ने भारत के लिए 36 साल बाद एक्वेस्ट्रियन के व्यक्तिगत इवेंट में पदक जीता है। इससे पहले 1982 में रघुबीर सिंह ने नई दिल्ली में एक्वेस्ट्रियन के व्यक्तिगत इवेंट में पदक जीता था। इसके अलावा भारतीय एक्वेस्ट्रियन टीम में भी रजत पदक जीता इस टाम में फवाद मिर्ज़ा, जितेंदर सिंह, आकाश मलिक और राकेश कुमार शामिल हैं। एक्वेस्ट्रियन खेल घुड़सवारी से सम्बंधित है।
2. हाल ही में मिज्ज़िमा मीडिया ग्रुप सुर्ख़ियों में रहा, यह किस देश की कंपनी है?
मिज्ज़िमा मीडिया ग्रुप म्यांमार की कंपनी है। हाल ही में प्रसार भारती ने मिज्ज़िमा मीडिया ग्रुप के साथ MoU पर हस्ताक्षर किये, इस MoU का उद्देश्य प्रसारण सामग्री में सहयोग को बढ़ावा देना है। इस समझौते पर प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, शशि शेखर वेम्पति तथा मिज्ज़िमा मीडिया गौप में एडिटर-इन-चीफ व प्रबंध-निदेशक की उपस्थिति में हस्ताक्षर किये गये। इस समझौते के तहत संस्कृति, मनोरंजन, शिक्षा, विज्ञान, समाचार व खेल इत्यादि की प्रसारण सामग्री को आपस में साझा किया जाएगा तथा प्रसारण गतिविधियों में दोनों संगठन मिलकर काम करेंगे।
3. हाल ही में एकीकृत रक्षा स्टाफ ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सैनिकों के लिए टेलीमेडिसिन नोड स्थापित करने के लिए किस संगठन के साथ MoU पर हस्ताक्षर किये?
रक्षा मंत्रालय के अधीन एकीकृत रक्षा स्टाफ ने इसरो (भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन) के साथ एक MoU पर हस्ताक्षर किये। इस MoU के तहत इसरो ऊंचाई वाले क्षेत्रों (विशेषतः सियाचिन) में भारतीय सैनिकों के लिए आपातकालीन मेडिकल सहायता बेहतर बनाने के लिए सैटेलाइट इनेबल्ड टेलीमेडिसिन नोड स्थापित करेगा। इसरो पहले चरण में थल सेना, जल सेना और वायु सेना के लिए देश भर में 53 नोड स्थापित करेगा। इन नोड की सहायता से सियाचिन ग्लेशियर में कार्यरत्त सैनिक मेडिकल अफसरों से परामर्श ले सकते हैं। इसरो और सशस्त्र बल मेडिकल सेवा के इस संयुक्त प्रयास से दूर दराज़ के क्षेत्रों में कार्यरत्त वायु सैनिक, जल सैनिक तथा सैनिकों को टेलीमेडिसिन सेवाएं पहुँच पाएंगी। इन नोड के द्वारा संचार से विपरीत मौसम में कई सैनिकों के जीवन की रक्षा की जा सकेगा।
4. भारत में पहली जैव इंधन युक्त उड़ान किस एयरलाइन के विमान ने सफलतापूर्वक भरी?
स्पाइसजेट एयरलाइन ने भारत में जैव इंधन की सहायता से पहली उड़ान सफलतापूर्वक भरी, यह उड़ान देहरादून से दिल्ली के बीच 27 अगस्त, 2018 को भरी गयी थी। यह उड़ान स्पाइसजेट के बोम्बर्डियर Q-400 एयरक्राफ्ट की सहायता से भरी गयी थी, इस उड़ान के दौरान विमान में क्रू के साथ 25 लोग सवार थे। इस उड़ान के लिए 75% हवाई टरबाइन इंधन (ATF) और 25% जैव इंधन के मिश्रण का उपयोग किया गया था। इस जैव इंधन को रतनजोत के बीज से निर्मित किया गया है। इस जैव इंधन का उत्पादन वैज्ञानिक व औद्योगिक अनुसन्धान परिषद् ने भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के साथ मिलकर देहरादून में किया। यह जैव इंधन ATF के मुकाबले कम कार्बन उत्सर्जन करता है तथा यह इंधन दक्षता को भी बढ़ाता है। इस जैव इंधन को अमेरिकी मानक परीक्षण विधि द्वारा मान्यता दी गयी है। यह जैव इंधन प्रेट & व्हिटनी तथा बोम्बर्डियर द्वारा निश्चित मानक के अनुरूप है। वैश्विक स्तर पर कनाडा में हवाई उड़ानों के लिए जैव इंधन का उपयोग किया जाता है।
5. गोपाल बोस, जिनका हाल ही में निधन हुआ, किस खेल से सम्बंधित थे?
71 वर्षीय गोपाल बोस बंगाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान थे। उनका निधन इंग्लैंड के बिर्मिंघम में 26 अगस्त, 2018 को हुआ। वे बंगाल के पहले क्रिकेटर थे जिन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध 1974 में पहला एकदिवसीय मैच खेला था (यह भारत का दूसरा एकदिवसीय क्रिकेट मैच था)। गोपाल बोस ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 78 मैचों में 3,757 रन बनाये, इसमें 8 शतक तथा 17 अर्द्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 72 विकेट भी लिए हैं, वे एक ऑफ-ब्रेक गेंदबाज़ भी थे। बाद में वे कलकत्ता के ढकुरिया क्रिकेट क्लब के मुख्य कोच भी रहे। वर्ष 2008 में जब विराट कोहली की कप्तानी में भारत की अंडर-19 टीम ने कुआलालंपुर में विश्व कप जीता था, गोपाल बोस उस अंडर-19 टीम के मेनेजर था।
6. निम्नलिखित में से कौन सा भारत का एकमात्र एयरक्राफ्ट कैरियर है जिसमे मरीन हाइड्रोलिक सिस्टम लगाया जायेगा?
भारत के एकमात्र एयरक्राफ्ट करियर आईएनएस विक्रमादित्य में मरीन हाइड्रोलिक सिस्टम GS-1MF और GS-3 लगाया जायेगा। यह सिस्टम रूस की सरकारी कंपनी रोस्तेक की सब्सिडियरी ‘टेक्नोडायनामिका’ द्वारा मई, 2019 तक लगाया जायेगा। यह अपग्रेड कार्य भारत में ही किया जायेगा, इसके बाद आईएनएस विक्रमादित्य का ट्रायल भी भारत में ही किया जायेगा। हाइड्रोलिक टेक्नोलॉजी में फ्लूइड प्रेशर का उपयोग मशीनों को चलाने के लिए किया जाता है। इन हाइड्रोलिक सिस्टम का उपयोग इंधन भरने के लिए, सफाई करने तथा एयरक्राफ्ट के हाइड्रोलिक सिस्टम को प्रेशराइज करने के लिए किया जाता है। GS-1MF हाइड्रोलिक सिस्टम का उपयोग हेलीकाप्टर के लिए किया जाता है जबकि GS-3 का उपयोग एयरक्राफ्ट के लिए किया जाता है। आईएनएस विक्रमादित्य कीव श्रेणी का एयरक्राफ्ट कैरियर है, इसे 2013 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था। इसका भार 44,500 टन है, यह भारतीय नौसेना का सबसे विशाल और भारी युद्धपोत है। इसकी लम्बाई 284 मीटर तथा ऊंचाई 60 मीटर है।
7. हिन्द महासागर सम्मेलन के तीसरे संस्करण का आयोजन किस शहर में किया गया?
हिन्द महासागर सम्मेलन के तीसरे संस्करण का आयोजन वियतनाम की राजधानी हनोई में 27 अगस्त, 2018 को किया गया। इस सम्मेलन की थीम “क्षेत्रीय वास्तुकला का निर्माण” (Building Regional Architecture) है। इसका उद्घाटन भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तथा वियतनाम के विदेशमंत्री फाम बिन्ह मिन ने किया। इस दौरान उन्होंने हनोई में भारत के दूतावास में महात्मा गाँधी की प्रतिमा का अनावरण भी किया। इस सम्मेलन का उद्देश्य क्षेत्र के आर्थिक व सामरिक मुद्दों पर विचार विमर्श के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करना है। इस सम्मेलन में 43 देशों तथा 28 मंत्रियों व अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस सम्मेलन में सहयोग, शासन और सामरिक सहयोग पर बल दिया गया।
8. कंपनी अधिनियम, 2013 में दंड प्रावधान की समीक्षा के लिए गठित की गयी समिति के अध्यक्ष कौन हैं?
कंपनी अधिनियम, 2013 में दंड प्रावधानों की समीक्षा के लिए कॉर्पोरेट मामले सचिव इंजेती श्रीनिवास के अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया था। इस समिति ने हाल ही में अपनी अंतिम रिपोर्ट केन्द्रीय वित्त व कॉर्पोरेट मामले मंत्री अरुण जेटली को सौंपी। इस समिति ने गंभीर अपराधों के लिए कड़ी सजा को जारी रखने की सिफारिश की है। इस समिति का गठन जुलाई, 2018 में केंद्र सरकार ने कंपनी अधिनियम, 2013 के अंतर्गत अपराध के फ्रेमवर्क की समीक्षा के लिए किया था।
9. एशियाई खेलों में बैडमिंटन के फाइनल में पहुँचने वाली पहली भारतीय शटलर कौन हैं?
ओलिंपिक रजत पदक विजेता पी.वी. सिन्धु ने इतिहास रचते हुए एशियाई खेलों में बैडमिंटन के फाइनल में प्रवेश किया, वे यह कारनामा करने वाली पहली भारतीय शटलर हैं। सिन्धु ने 27 अगस्त को सेमीफाइनल में अकाने यामागुची को पराजित किया। अब फाइनल में सिन्धु का मुकाबला विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी चीनी ताईपेई की ताई तज़ु यिंग से 28 अगस्त को होगा। इससे पहले साईना नेहवाल को महिला एकल वर्ग में हार के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था। साईना नेहवान को ताई तज़ु यिंग ने सेमीफाइनल में 17-21, 14-21 से हराया था। इसके साथ ही साईना नेहवाल 36 वर्ष बाद एशियाई खेलों में एकल वर्ग में पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनी। उनसे पहले सय्यद मोदी ने 1982 में दिल्ली में आयोजित एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था।
10. स्वीय विधि (संशोधन) बिल, 2018 का उद्देश्य किस बिमारी से पीड़ित रोगियों के साथ होने वाले भेदभाव को समाप्त करना है?
स्वीय विधि (संशोधन) बिल, 2018 का उद्देश्य कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों के साथ होने वाले भेदभाव को समाप्त करना है। इस विधेयक के अनुसार अब कुष्ठरोग तलाक का आधार नहीं होगा। इस विधेयक के द्वारा कई केन्द्रीय कानूनों में परिवर्तन होगा : विवाह विच्छेद अधिनियम, 1869; मुस्लिम विवाह विच्छेद अधिनियम, 1939; विशेष विवाह अधिनियम, 1954; हिन्दू विवाह अधिनियम, 1955 तथा हिन्दू दत्तक ग्रहण व गुज़ारा अधिनियम, 1956। इस विधेयक के द्वारा कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा। कुष्ठरोग एक चिरकालिक संक्रमण रोग है जो मायकोबैक्टीरियम लेप्रे के कारण होता है। यह मुख्य रूप से त्वचा और सम्बंधित तांत्रिक कोशिकाओं को प्रभावित करता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 2015 में विश्व भर में 2,12,000 लोग पीड़ित हैं। केवल भारत में ही कुष्ठ रोग के 1,27,326 नए मामले दर्ज किये गए हैं जो कि विश्व के नए कुष्ठरोग मामलों का 60% है।