हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 12-13 नवम्बर, 2018

1. 33वें आसियान शिखर सम्मेलन 2018 की थीम क्या है?
उत्तर – प्रतिरोधक्षमतापूर्ण तथा नवोन्मेषी आसियान (Resilient and Innovative ASEAN)
11 नवम्बर, 2018 को सिंगापुर में 33वां आसियान शिखर सम्मेलन शुरू हुआ। सिंगापुर ह्सिन लूँग इस शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष हैं। इस सम्मलेन का समापन 15 नवम्बर को होगा। इस सम्मेलन में भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिस्सा लेंगे, वे 14 और 15 नवम्बर को इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में 10 आसियान सदस्य देश तथा 8 पार्टनर देशों के प्रमुख हिस्सा लेंगे। इसके अतिरिक्त इस सम्मेलन में लगभग 100 देशों से 400 से अधिक कंपनियां हिस्सा लेंगी।
2. फुझोऊ चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2018 किसने जीता?
उत्तर – केंतो मोमोता
विश्व चैंपियन जापान के केंतो मोमोता ने फुझोऊ चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2018 के 23वें संस्करण को जीता। उन्होंने चौथी वरीयता प्राप्त ताइवान के तिएन-चेन को 21-13, 11-21, 21-16 से हराया।
3. हाल ही में कौन सा भारतीय पहलवान 65 किग्रा भार वर्ग की रैंकिंग में पहले स्थान पर पंहुचा?
उत्तर – बजरंग पूनिया
भारत के बजरंग पूनिया हाल ही में 65 किलोग्राम भार वर्ग में रैंकिंग पर पहले स्थान पर पहुंचे। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा जारी रैंकिंग में 96 अंकों के साथ बजरंग पहले स्थान पढ़ें। बजरंग पूनिया ने इस वर्ष कई प्रतिष्ठित प्रतियोगिताएं में पदक जीते हैं। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) अमेचर कुश्ती की अंतर्राष्ट्रीय गवर्निंग बॉडी है।
4. हाल ही में भारतीय सेना में किन तोपों को शामिल किया गया?
उत्तर – M777 होवित्ज़र और K9 वज्र
हाल ही में M777 होवित्ज़र तथा K9 वज्र तोप को भारतीय सेना में शामिल किया गया। इन दोनों तोपों को महाराष्ट्र के देओलाली आर्टिलरी केंद्र में एक समारोह के दौरान सेना में शामिल किया गया, इस समारोह में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल हुई। M777 अल्ट्रा लाइट होवित्ज़र टॉप का निर्माण ब्रिटिश कंपनी BAE सिस्टम्स द्वारा किया गया है, जबकि K9 वज्र तोप का निर्माण भारतीय कंपनी लार्सेन एंड टुब्रो (L&T) द्वारा स्वदेशी रूप रूप से किया है। भारतीय सेना में 100 K9 तोपें तथा 145 M777 होवित्ज़र तोपें शामिल की जाएँगी इनकी लागत क्रमशः 4,366 करोड़ रुपये तथा 5000 करोड़ रुपये आएगी।
5. हाल ही में अनंत कुमार का निधन हुआ, उनके पास किस केंद्रीय मंत्रालय का प्रभार था?
उत्तर – संसदीय मामले मंत्रालय और उर्वरक व रसायन मंत्रालय
12 नवम्बर, 2018 को केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार का निधन बेंगलुरु में 59 वर्ष की आयु में हुआ। वे कैंसर से पीड़ित थे। वे जुलाई 2016 से केंद्र सरकार में संसदीय मामले मंत्री थे। मई, 2014 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद उन्हें रसायन व उर्वरक मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया था।
अनंत कुमार का जन्म 22 जुलाई, 1959 को कर्नाटक के बंगलुरु में हुआ था। वे आरम्भ में भारतीय जनता पार्टी के छात्र संघ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से जुड़े हुए थे। 1985 में उन्हें ABVP का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया था। बाद में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद उन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा का राज्य अध्यक्ष बनाया गया। तत्पश्चात 1996 में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव बने।
6. किस भारतीय पर्वतारोही को स्ट्रेथकलाईड विश्वविद्यालय ने हाल ही में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया?
उत्तर – अरुणिमा सिन्हा
भारतीय पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा को हाल ही में यूनाइटेड किंगडम की स्ट्रेथकलाईड विश्वविद्यालय ने हाल ही में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया। अरुणिमा सिन्हा ने वर्ष 2013 में माउंट एवेरेस्ट की चढ़ाई की थी, वे माउंट एवेरेस्ट की चढ़ाई करने वाली विश्व की पहली दिव्यांग थीं। इस सम्मान के द्वारा उनके कल्याणकारी संगठन “अरुणिमा फाउंडेशन” द्वारा किये गये कार्य को भी सम्मानित किया गया। अरुणिमा फाउंडेशन महिला सशक्तिकरण तथा दिव्यांग लोगों के कल्याण के लिए कार्य करता है।
7. शांति व विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस 2018 की थीम क्या है?
उत्तर – विज्ञान, एक मानव अधिकार
प्रतिवर्ष 10 नवम्बर को विश्व विज्ञान दिवस (शान्ति व विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस) के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य समाज में विज्ञान की भूमिका को रेखांकित करना है। इसके द्वारा जन सामान्य के जीवन में विज्ञान के प्रभाव को प्रदर्शित करना है। इस वर्ष विश्व विज्ञान दिवस की थीम “विज्ञान, एक मानवाधिकार” है। विश्व विज्ञान दिवस की स्थापना यूनेस्को द्वारा वर्ष 2001 में की गयी थी, इसे पहली बार वर्ष 2002 में मनाया गया था। इस दिवस पर विश्व भर में कई संस्थानों द्वारा इवेंट्स आयोजित किया जाते हैं।
8. जन स्वास्थ्य के लिए योग पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किस स्थान पर किया जा रहा है?
उत्तर – पंजिम
जन स्वास्थ्य के लिए योग पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन गोवा के पंजिम में किया जा रहा है, इसका उद्घाटन 12 नवम्बर को पंजिम की कला अकादमी में किया गया। इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन केन्द्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। इस सम्मेलन की थीम “जन स्वास्थ्य के लिए योग” है। इस सम्मेलन में विश्व भर के 50 देशों से 1000 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
9. जश्न-ए-विरासत-ए-उर्दू नामक उत्सव किस राज्य सरकार द्वारा मनाया जा रहा है?
उत्तर – दिल्ली
दिल्ली सरकार उर्दू संस्कृति और इसकी धरोहर को सुरक्षित रखने के लिए जश्न-ए-विरासत-ए-उर्दू का आयोजन दिल्ली के कनाट प्लेस में कर रही है। इस 6-दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य उर्दू के विकास को सुनिश्चित करना है। यह सम्मेलन 15 नवम्बर को समाप्त होगा। इस सम्मेलन में सुन्दर-लेखन कला, कला व उर्दू भाषा की धरोहर का प्रदर्शन किया जायेगा।
10. INSPIRE 2018 का आयोजन किस शहर में किया गया?
उत्तर – नई दिल्ली
INSPIRE 2018 (International Symposium to Promote Innovation & Research Efficiency – उर्जा दक्षता में नवोन्मेष व शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के द्वितीय संस्करण को नईं दिल्ली में लांच किया गया। इसका आयोजन उर्जा दक्षता सेवाएं लिमिटेड (EESL) तथा विश्व बैंक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस तीन-दिवसीय इवेंट में ग्रिड प्रबंधन, ई-मोबिलिटी, वित्तीय उपकरण तथा भारत में उर्जा दक्षता को बढ़ावा देने के लिए तकनीकों पर चर्चा की गयी। #InnovateToINSPIRE के तहत उर्जा दक्षता तथा स्वच्छ उर्जा को बढ़ावा देने के लिए चार नवोन्मेषों को पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया।
#InnovateToINSPIRE चैलेंज का आयोजन EESL और विश्व संसाधन संस्थान (WRI) द्वारा अगस्त-अक्टूबर, 2018 में INSPIRE 2018 के आयोजन से पहले किया गया था। इस चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागियों ने ग्रिड प्रबंधन, ई-मोबिलिटी, उर्जा दक्षता तकनीकों तथा वित्तीय उपकरणों से सम्बंधित विषयों पर सतत व उपयोग नवोन्मेषों को प्रविष्ठी के रूप में सबमिट किया था।
94 प्रविष्टियों में से चार विजेताओं को उर्जा क्षेत्र में भारतीय तथा अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा चुना गया। विजेताओं को 5 लाख रुपये इनाम तथा EESL द्वारा उनके उत्पाद को बाज़ार में लाने में सहायता तथा मेंटरिंग प्रदान की जाएगी।

Advertisement

8 Comments on “हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 12-13 नवम्बर, 2018”

  1. Alok raut says:

    Thank you very much sir

  2. Gautam kumar says:

    very very thanks

  3. Alok says:

    Thanks sir..

  4. rajesh kumar says:

    thanks

  5. Vikas Kumar says:

    big hands for u

  6. Deepak says:

    Thank you so much

  7. Dheeraj Yadav says:

    Nice video sir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *