हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 15 नवम्बर, 2018
1. हाल ही में कौन पापुआ न्यू गिनी के माउंट गिलुवे पर चढ़ाई करने वाला पहला भारतीय बना?
उत्तर – सत्यरूप सिद्धांत
भारतीय पर्वतारोही सत्यरूप सिद्धांत ने हाल ही में पापुआ न्यू गिनी के दूसरे सबसे ऊँचे पर्वत माउंट गिलुवे पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की। सत्यरूप 11 नवम्बर, 2018 को माउंट गिलुवे के शिखर पर पहुंचे, इस पर्वत की ऊंचाई 4,367 मीटर है। सत्यरूप 7 ज्वालामुखी पर्वतों में से 5 पर्वतों की चढ़ाई कर चुके हैं। कुछ दिन पश्चात् वे पापुआ न्यू गिनी के सबसे ऊँचे पर्वत माउंट विल्हेल्म की चढ़ाई करेंगे। सितम्बर 2018 में सत्यरूप सिद्धांत और मौसुमी खातुआ ने एशिया के सबसे ऊँचे ज्वालामुखी पर्वत माउंट दमावंद पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की थी। माउंट दमावंद ईरान का सबसे ऊँचा पर्वत है।
2. 17वीं आसियान आर्थिक समुदाय परिषद् की बैठक का आयोजन किस देश में किया गया?
उत्तर – सिंगापुर
12 नवम्बर को 17वीं आसियान आर्थिक समुदाय पार्षद की बैठक का आयोजन सिंगापुर में किया गया, यह 33वीं आसियान शिखर सम्मेलन का ही हिस्सा थी। इस बैठक में क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण पर विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक में मुक्त व्यापार पर काफी बल दिया गया। मुक्त व्यापार मज़बूत आर्थिक संबंधों के लिए आवश्यक है। इस बैठक में आसियान आर्थिक मंत्रियों तथा आर्थिक समुदाय परिषद् के मंत्रियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान ई-कॉमर्स पर आसियान समझौते पर हस्ताक्षर किये। इसके अलावा आसियान व्यापक निवेश समझौते के संशोधन के लिए चौथे प्रोटोकॉल को भी फाइनलाइज किया गया।
3. मुनिन बरकोतोकी साहित्य पुरस्कार 2018 से किसे सम्मानित किया गया?
उत्तर – डॉ. देबभुशोन बोराह
युवा लेखक-आलोचक डॉ. देबभुशोन बोराह को असम में प्रतिष्ठित मुनिन बरकोतोकी साहित्य पुरस्कार 2018 से सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार साहित्यिक आलोचना पर उनकी पुस्तक “निर्बोचन” के लिए प्रदान किया। यह एक वार्षिक पुरस्कार है। इस पुरस्कार में 50 हज़ार रुपये तथा एक प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार की स्थापना प्रसिद्ध लेखक, आलोचक तथा पत्रकार मुनिन बरकोतोकी की स्मृति में किया गया था। इसका उद्देश्य असमी भाषा में लिखने के लिए युवा लेखकों को प्रेरित करना है।
4. हाल ही में अबू धाबी नेशनल आयल कंपनी ने भारत की किस सामरिक कच्चा तेल भण्डारण फैसिलिटी का उपयोग करने का निर्णय लिया है?
उत्तर – पदुर सामरिक पेट्रोलियम भंडार
भारतीय सामरिक पेट्रोलियम भंडार लिमिटेड (ISPRL) ने हाल ही में अबू धाबी नेशनल आयल कंपनी (ADNOC) के साथ MoU पर हस्ताक्षर किये हैं। इस MoU के तहत ADNOC कर्नाटक के पदुर में स्थित पेट्रोलियम भंडार का उपयोग करेगा।
इस MoU के तहत ADNOC पदुर सामरिक पेट्रोलियम भंडार की भण्डारण क्षमता का उपयोग करेगी, इस भंडार की क्षमता 2.5 मिलियन तन (लगभग 17 मिलियन बैरल) है। ADNOC पदुर भंडार के दो कक्षों का उपयोग करेगा। ADNOC भारत के सामरिक पेट्रोलियम भंडार कार्यक्रम में निवेश करने वाली पहली विदेशी तेल व गैस कंपनी है। इससे भारत की उर्जा सुरक्षा में वृद्धि होगी।
5. 38वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में पार्टनर देश कौन सा है?
उत्तर – अफ़ग़ानिस्तान
दिल्ली में 14 नवम्बर को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला शुरू हुआ, इसका उद्घाटन राज्य संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने किया। इस व्यापार मेले का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जा रहा है। इस व्यापार मेले की थीम “भारत में ग्रामीण उद्योग” पर आधारित है। इस बार इस मेले में अफ़ग़ानिस्तान पार्टनर देश तथा नेपाल फोकस देश है। जबकि झारखण्ड इस मेले का पार्टनर राज्य है।
यह मेला विभिन्न किस्म के उत्पादों की प्रदर्शनी के लिए उत्तम प्लेटफार्म है, इस इवेंट में विभिन्न राज्य, सरकारी विभाग तथा घरेलु व अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इस मेले में प्रतिवर्ष लाखों लोग आते हैं। इस मेले में ऑटोमोबाइल, जूट उत्पाद, वस्त्र, घरेलु उपयोग की वस्तुएं, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ, सौन्दर्य उत्पादन, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद इत्यादि विभिन्न किस्म के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाती है।
6. विश्व मधुमेह दिवस 2018 की थीम क्या है?
उत्तर – परिवार और मधुमेह : मधुमेह सभी परिवारों को प्रभावित करता है
विश्व मधुमेह दिवस प्रतिवर्ष 14 नवम्बर को मनाया जाता है, इसका उद्देश्य मधुमेह रोग के बारे में जागरूकता फैलाना है। इसका आयोजन अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह संघ द्वारा किया जाता है। विश्व मधुमेह दिवस को 1991 में अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह संघ तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा शुरू किया गया था। इस वर्ष विश्व मधुमेह दिवस की थीम “परिवार और मधुमेह : मधुमेह सभी परिवारों को प्रभावित करता है” रखी गयी है।
7. भारत के पहले मल्टी-मॉडल टर्मिनल का निर्माण किस नदी पर किया गया है?
उत्तर – गंगा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गंगा नदी के ऊपर निर्मित देश के पहले अंतर्देशीय मल्टी मॉडल टर्मिनल पोर्ट का उद्घाटन किया। इसका निर्माण वाराणसी के रामनगर में किया गया है। यह राष्ट्रीय जलमार्ग-1 पर निर्मित किये जाने वाले 4 मल्टी मॉडल टर्मिनल में पहला टर्मिनल है। अन्य तीन टर्मिनल का निर्माण साहिबगंज, हल्दिया और गाजीपुर में किया जा रहा है।
जनवरी, 2017 में जल मार्ग विकास प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दी गयी थी, इसके निर्माण में 5369.18 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसका निर्माण विश्व की तकनीकी तथा वित्तीय सहायता से किया जा रहा है। फरवरी, 2018 में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने विश्व बैंक के जल मार्ग विकास प्रोजेक्ट के लिए समझौते के लिए हस्ताक्षर किये थे। विश्व बैंक ने इस परियोजना के लिए 375 मिलियन डॉलर के ऋण को मंज़ूरी दी है।
8. ग्लोबल डिजिटल कंटेंट मार्केट सम्मेलन 2018 का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
उत्तर – भारत
ग्लोबल डिजिटल कंटेंट मार्केट 2018 का आयोजन नईं दिल्ली में किया जा रहा है, इसका फोकस एशिया प्रशांत क्षेत्र पर है। इस दो दिवसीय सम्मेलन में संगीत, फिल्म, प्रसारण और प्रकाशन पर सेशन का आयोजन किया जायेगा। इसका आयोजन औद्योगिक नीति व संवर्धन विभाग, वाणिज्य तथा उद्योग मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। इस सम्मेलन के लिए भारत को मेज़बान के रूप में विश्व बौद्धिक सम्पदा संगठन (WIPO) द्वारा किया जा रहा है। यह ग्लोबल डिजिटल कंटेंट मार्केट का दूसरा सम्मेलन है। इस सम्मेलन का उद्देश्य फिल्म, संगीत, गेमिंग तथा रचनात्मक उद्योग से जुड़े हुए लोगों को एक प्लेटफार्म पर लाना है तथा इससे जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करना है।
9. विश्व सीमा शुल्क संगठन की क्षेत्रीय बैठक का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?
उत्तर – जयपुर
विश्व सीमा शुल्क संगठन की क्षेत्रीय बैठक का आयोजन राजस्थान के जयपुर में किया जा रहा है, इस बैठक में एशिया के 33 सदस्य देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इस बैठक में निर्माण क्षमता तथा सीमाशुल्क में सुधार जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में क्योटो प्रोटोकॉल, डिजिटल सीमा शुल्क, ई-कॉमर्स इत्यादि पर भी चर्चा की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता की अध्यक्षता विश्व सीमा शुल्क संगठन के डिप्टी महासचिव रिकार्डो त्राविनो तथा केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर तथा सीमा शुल्क बोर्ड के चेयरमैन एस. रमेश द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है।
10. वाइब्रेंट गुजरात समिट 2019 का पार्टनर देश किसे चुना गया है?
उत्तर – संयुक्त अरब अमीरात
संयुक्त अरब अमीरात वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन 2019 का पार्टनर देश होगा। इस सम्मेलन का आयोजन गांधीनगर में 18 से 20 जनवरी, 2019 के दौरान किया जाएगी। इसकी थीम “शेपिंग ऑफ़ ए न्यू इंडिया” है। इस दौरान “यूथ कनेक्ट फोरम” का आयोजन भी किया जायेगा, इस फोरम में राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। यह वाइब्रेंट गुजरात समिट का 9वां संस्करण होगा।
यह एक द्वि-वार्षिक निवेशक सम्मेलन है, इसका आयोजन गुजरात सरकार द्वारा किया जाता है। इसका उद्देश्य बिज़नेस लीडर्स, निवेशकों, कार्पोरेशनों, नीति निर्माताओं को एक प्लेटफार्म पर एकत्रित करना है। इस शिखर सम्मेलन के द्वारा गुजरात में व्यापारिक अवसरों पर विचार-विमर्श किया जाता है।
Thx so much..
Thanks sir ji
thanks
well done sir
thanks
Thanks so much sir
thnku sir
Thankyou thankyou thankyou
thanku sir
thank you so much