हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 17 नवम्बर, 2018
1. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने किस अफ्रीकी देश से 9 साल बाद प्रतिबधों को हटाया?
उत्तर – एरिट्रिया
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने 9 साल बाद इरीट्रिया पर लगाए गये प्रतिबंधों को हटाया। 2009 में इरीट्रिया पर आतंकवादी समूह अल-शबाद को सोमालिया में समर्थन देने के के आरोप के बाद हथियार प्रतिबन्ध, सम्पति फ्रीज़ तथा यात्रा प्रतिबन्ध लगाया गया था। हालांकि इरीट्रिया ने इन आरोपों से इनकार किया। यूनाइटेड किंगडम द्वारा प्रस्ताव तैयार किया गया तथा अमेरिका व सहयोगियों ने इस प्रस्ताव को समर्थन दिया गया। इरीट्रिया ने जून, 2018 में इथियोपिया के साथ एक शांति समझौता किया था। इसके अलावा इरीट्रिया ने सोमालिया के साथ भी संयुक्त सहयोग पर समझौते किये। हाल ही में सोमालिया, इरीट्रिया और इथियोपिया के नेताओं ने उत्तरी इथियोपिया में आर्थिक विकास के मुद्दे पर बैठक की थी। इरीट्रिया ने 1990 में दशक में इथियोपिया से स्वतंत्रता प्राप्त की थी। दोनों देशों के बीच सीमा विवाद भी है। इरीट्रिया एक अफ्रीकी देश है, इसके पश्चिम में सूडान, दक्षिण में इथियोपिया तथा दक्षिणपूर्व में जिबूती है।
2. राष्ट्रीय कोआपरेटिव विकास कारपोरेशन का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
उत्तर – नई दिल्ली
राष्ट्रीय कोआपरेटिव विकास कारपोरेशन (NCDC) एक वैधानिक कारपोरेशन है, इसका गठन कोआपरेटिव के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए की गयी थी। हाल ही में युवा सहकार-कोआपरेटिव एंटरप्राइज सपोर्ट तथा नवोन्मेष योजना को लांच किया। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को कोआपरेटिव बिज़नेस वेंचर की ओर आकर्षित करना है।
यह योजना राष्ट्रीय कोआपरेटिव विकास कारपोरेशन (NCDC) द्वारा निर्मित 1000 करोड़ रुपये के “कोआपरेटिव स्टार्ट-अप एंड इनोवेशन फण्ड” से सम्बंधित है। इसका उद्देश्य कोआपरेटिव्स को नए क्षेत्रों में कार्य करने के लिए प्रेरित करना है। इस योजना के तहत 3 करोड़ रुपये तक के प्रोजेक्ट के लिए 2% कम ब्याज पर टर्म लोन उपलब्ध करवाया जायेगा। इस ऋण के लिए एक वर्ष से कार्य कर रहे सभी कोआपरेटिव योग्य हैं। इस योजना के तहत उत्तर-पूर्वी भारत, एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्स और महिला,
3. भारत में राष्ट्रीय प्रेस दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 16 नवम्बर
भारत में 1966 प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया की स्थापना की स्मृति में राष्ट्रीय प्रेस दिवस 16 नवम्बर को मनाया जाता है। इस दिवस का आरम्भ प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया ने किया था। प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया भारत में प्रेस के स्वतंत्र कार्य तथा उच्च मानक सुनिश्चित करती है। और यह भी सुनिश्चित करती है कि भारत में प्रेस किसी भी बाह्य कारणों के प्रभावित न हो।
4. हाल ही में प्रोफेसर टी.एन. श्रीनिवासन का निधन हुआ, वे किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे?
उत्तर – अर्थशास्त्र
प्रोफेसर तिरुकोडीकवल नीलकांत श्रीनिवासन एक प्रसिद्ध अर्थशास्त्री व विद्वान थे। उनका हाल ही में चेन्नई में निधन हुआ। उन्हें 1991 के आर्थिक सुधारों के प्रमुख समर्थकों में से एक माना जाता है। श्रीनिवासन येल विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर थे। वे RBI गवर्नर उर्जित पटेल के मेंटर भी रहे हैं। वे इकनोमिक रिव्यु, जर्नल ऑफ़ एशियन इकोनॉमिक्स तथा वर्ल्ड जर्नल ऑफ़ क्वांटिटेटिव इकोनॉमिक्स जैसी पत्रिकाओं में संपादक के पद पर कार्य कर चुके हैं। उन्होंने 1972 में जर्नल ऑफ़ डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स की स्थापना की थी। उनकी प्रमुख पुस्तकें “इंडियाज इकोनॉमिक्स रिफॉर्म्स” और “रीइन्टेग्रेटिंग इंडिया विद वर्ल्ड इकॉनमी” हैं।
5. नीति आयोग द्वारा गठित हिमालयी राज्य क्षेत्रीय परिषद् के अध्यक्ष कौन हैं?
उत्तर – डॉ. वी.के. सारस्वत
हिमालय क्षेत्र में सतत विकास सुनिश्चित करने के लिए नीति आयोग ने हाल ही में हिमालयी राज्य क्षेत्रीय परिषद् का गठन किया। इसके अध्यक्ष डॉ. वी.के. सारस्वत होंगे, वे नीति आयोग के सदस्य हैं। इस परिषद् में हिमालयी राज्यों के मुख्य सचिव तथा केन्द्रीय मंत्रालयों के महत्वपूर्ण सचिव तथा नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। यह परिषद् 12 हिमालयी राज्यों में सतत विकास सुनिश्चित करने के लिए नोडल एजेंसी है।
6. अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 16 नवम्बर
संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस प्रतिवर्ष 16 नवम्बर को मनाया जाता है, इसका उद्देश्य लोगों को असहिष्णुता के खतरों से अवगत करवाना है। सहिष्णुता शांति के लिए संघर्ष है। इस दिवस द्वारा विश्व में सभी लोगो को विभिन्न भेदभावों को त्याग कर जीवन में सहिष्णुता को अपनाने की प्रेरणा दी जाती है।
7. इंटेक्स दक्षिण एशिया 2018 का आयोजन किस शहर में किया गया?
उत्तर – कोलोंबो
14 नवम्बर को इंटेक्स दक्षिण एशिया के चौथे संस्करण का उद्घाटन श्रीलंका के कोलोंबो में किया गया, यह उद्घाटन श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त तरनजीत सिंह संधू द्वारा किया गया। यह दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा वस्त्र उद्योग प्रदर्शनी है। इस प्रदर्शनी में विश्व के 15 देशों के 200 से अधिक आपूर्तिकर्ता हिस्सा ले रहे हैं। इसका आयोजन Worldex India Exhibition and Promotion Pvt. Ltd द्वारा Cotton Textiles Export Promotion Council, Retailers Association of India, Clothing Manufacturers Association of India तथा Confederation of Indian Textile Industry के साथ मिलकर किया जा रहा है।
8. कौन सी भारतीय क्रिकेटर अंतर्राष्ट्रीय ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी?
उत्तर – मिताली राज
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज़ मिताली राज हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय टी-ट्वेंटी क्रिकेट (महिला व पुरुष दोनों श्रेणियों में) में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गयी हैं। मिताली राज ने 85 अंतर्राष्ट्रीय टी-ट्वेंटी मैचों में 2283 रन बनाये हैं। पुरुष वर्ग में अंतर्राष्ट्रीय टी-ट्वेंटी मैचों में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने सर्वाधिक 2271 रन बनाये हैं। मिताल राज पुरुष और महिला क्रिकेट में टी-ट्वेंटी क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज़ हैं।
9. हाल ही में महाराष्ट्र में किस स्थान पर मेगा फ़ूड पार्क का उद्घाटन किया गया?
उत्तर – औरंगाबाद
केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दूसरे मेगा फ़ूड पार्क का उद्घाटन किया। इससे पहले प्रथम फ़ूड पार्क का उद्घाटन मार्च, 2018 में महाराष्ट्र के सतारा जिले में किया गया था। तीसरे फ़ूड पार्क की स्थापना के महाराष्ट्र के वर्धा जिले में की जाएगी, इसके लिए केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने मंज़ूरी प्रदान कर दी है।
यह मेगा फ़ूड पार्क 102 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है, इसे 124.52 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इस मेगा फ़ूड पार्क में 10,000 मीट्रिक टन की क्षमता वाला शुष्क वेयरहाउस, 1000 मीट्रिक टन की क्षमता वाला कोल्ड स्टोरेज, 10 मीट्रिक टन क्षमता युक्त प्री-कूलिंग फैसिलिटी, 400 मीट्रिक टन क्षमता युक्र राइपनिंग चैम्बर तथा 1.5 मीट्रिक टन/घंटा क्षमता युक्त इंडिविजुअल क्विज फ्रीजिंग फैसिलिटी उपलब्ध है।
इस फ़ूड पार्क में 1000 मीट्रिक टन की क्षमता वाला फ्रीज़र रूम, पांच मीट्रिक टन/घंटा जूस लाइन, 4 मीट्रिक टन/घंटा स्टीम स्टरीलाइजेशन तथा जनरेशन यूनिट, 30 मीट्रिक टन की फ़ूड टेस्टिंग लैब रीफ़र वैन, 50 मीट्रिक टन के दूध टैंकर तथा 1 लाख लीटर प्रति दिन दुग्ध प्रसंस्करण फैसिलिटी है।
10. विश्व निमोनिया दिवस 2018 की थीम क्या है?
उत्तर – निमोनिया रोको: बच्चों के स्वास्थ्य में निवेश करो
विश्व निमोनिया दिवस प्रतिवर्ष 12 नवम्बर को मनाया जाता है, इसका उद्देश्य निमोनिया की रोकथाम तथा उपचार के बारे में जागरूकता फैलाना है। निमोनिया के कारण हर साल बड़ी संख्या में पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु होती है, जबकि निमोनिया को रोका जा सकता है और इसका उपचार भी उपलब्ध है। निर्धन देशों में निमोनिया के प्रमुख समस्य है। विश्व निमोनिया दिवस 2018 की थीम “निमोनिया रोको: बच्चों के स्वास्थ्य में निवेश करो” है।
excellent
nice
Thank You so much…
Very well
super
well don sir
Super
Thanks
Thank you sir for all current affairs
Wonderful
thank you very much
Thankyou sir
nice
thank you very much sir
Verry nice sr
Nice
Thanks for Current Affair GK.
Very nice
Very nice and looking current affairs