हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 23 दिसम्बर, 2018

1. नव निर्मित भारत-चीन सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर उच्च स्तरीय मैकेनिज्म की पहली बैठक का आयोजन किस स्थान पर किया गया?
उत्तर – नई दिल्ली
नई दिल्ली में नव निर्मित भारत-चीन सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर उच्च स्तरीय मैकेनिज्म (India-China High Level Mechanism on Cultural and People-to-People Exchange) की पहली बैठक का आयोजन 21 दिसम्बर, 2018 को किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तथा चीनी विदेश मंत्री वांग यी द्वारा की गयी। इस बैठक के दौरान भारत और चीन ने लोगों के बीच सहयोग के लिए 10 क्षेत्रों को चिन्हित किया। यह 10 क्षेत्र हैं : सांस्कृतिक आदान-प्रदान, फिल्म व टेलीविज़न सह-उत्पादन, मीडिया, खेल, युवा मामले, पर्यटन, राज्यों व शहरों के बीच आदान-प्रदान, परंपरागत औषधि, योग तथा शिक्षा।
2. “अडॉप्ट ए हेरिटेज” प्रोजेक्ट के तहत कितने स्मारकों को शामिल किया गया है?
उत्तर – 10
“अडॉप्ट ए हेरिटेज : अपनी धरोहर, अपनी पहचान” योजना के तहत 10 धरोहर स्थलों को शामिल किया गया है। यह पर्यटन मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय तथा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण तथा राज्य सरकारों का संयुक्त प्रयास है। इस योजना के तहत धरोहर स्थानों पर स्वच्छता, स्वच्छ पेयजल, रौशनी तथा wi-fi इत्यादि की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। इस योजना के तहत लाल किका तथा गंकिकोता किला को डालमिया भारत लिमिटेड द्वारा अडॉप्ट किया गया है। गंगोत्री मंदिर के आसपास का क्षेत्र, उत्तराखंड में गौमुख तक की पगडण्डी, माउंट स्तोक कांगड़ी ट्रेक (लद्दाख) को एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया द्वारा अडॉप्ट किया गया है। जंतर मंतर (दिल्ली) को एपीजे पार्क होटल्स, सूरजकुंड (हरियाणा) को ब्लिस रिसॉर्ट्स, क़ुतुब मीनार (दिल्ली), अजंता गुफा (महाराष्ट्र), लेह पैलेस (जम्मू-कश्मीर), हम्पी (हजारा राम टेम्पल) को यात्रा ऑनलाइन द्वारा अडॉप्ट किया गया है।
3. केंद्र सरकार ने किस उद्देश्य के लिए iGOT कार्यक्रम लांच किया है?
उत्तर – सरकारी कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए
20 दिसम्बर को केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने सरकारी कर्मचारियों के लिए iGOT (Integrated Government Online Training Programme) कार्यक्रम लांच किया। इस कार्यक्रम को कर्मचारी व प्रशिक्षण विभाग द्वारा तैयार किया गया है। इसके द्वारा सरकारी कर्मचारियों के लिए मौजूद प्रशिक्षण मोड्यूल में कुछ एक बदलाव किये जायेंगे।
4. भारत में राष्ट्रीय गणित दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 22 दिसम्बर
भारत में प्रतिवर्ष 22 दिसम्बर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस की घोषणा 26 फरवरी, 2012 को डॉ. मनमोहन सिंह ने की थी। इस दिवस को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की समृति में मनाया जाता है। इस अवसर पर स्कूलों तथा महाविद्यालयों में गणित से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।
श्रीनिवास रामानुजन का जन्म 22 दिसम्बर, 1887 को मद्रास प्रेसीडेंसी के इरोड में हुआ था। उन्होंने गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज, पचैयाप्पा कॉलेज, ट्रिनिटी कॉलेज, कैंब्रिज से पढाई की। उनका निधन 26 अप्रैल, 1920 को हुआ था।
5. हाल ही में फ़ेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने 2018 में भारत के लिए उच्चतम सुरक्षा रैंकिंग को बरकरार रखा है, FAA किस देश की एजेंसी है?
उत्तर – अमेरिका
अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) तथा अमेरिकी एजेंसी फ़ेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार भारतीय विमानन क्षेत्र ने 2018 में उच्चतम हवाई सुरक्षा रैंकिंग को बरकरार रखा है। ICAO ने भारत को 74% अंक दिए है तथा भारत को केटेगरी 1 (उच्चतम श्रेणी) में रखा है। FAA ने जुलाई, 2018 ने नागरिक विमानन निदेशालय (DGCA) का ऑडिट किया था।
6. वैश्विक विमानन शिखर सम्मेलन 2019 के लिए विमानन मंत्रालय ने कौन सी एप्प लांच की है?
उत्तर – GAS-2019
विमानन मंत्रालय ने भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (AAI) के साथ मिलकर वैश्विक विमानन शिखर सम्मलेन 2019 के लिए “GAS-2019” एप्प लांच की है। वैश्विक विमानन शिखर सम्मेलन 2019 का आयोजन मुंबई में जनवरी, 2019 के दौरान किया जाएगा। इस एप्प के माध्यम से यूजर्स प्रतिनिधियों तथा स्पीकर्स से वार्तालाप कर सकते हैं। इस सम्मेलन का आयोजन नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण तथा FICCI द्वारा किया जा रहा है।
7. भारत सरकार ने कितनी एजेंसियों को किसी भी कंप्यूटर को मॉनिटर करने की अनुमति दी है?
उत्तर – 10
केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी करके 10 केन्द्रीय एजेंसियों को भारत में किसी भी कंप्यूटर सिस्टम के डाटा को इंटरसेप्ट, मॉनिटर तथा डीक्रिप्ट करने की अनुमति दी है। इस अधिसूचना को केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अधीन साइबर व सूचना सुरक्षा डिवीज़न द्वारा जारी किया गया है।
जिन 10 एजेंसियों को यह निगरानी की अनुमति दी गयी है, वे इस प्रकार हैं : इंटेलिजेंस ब्यूरो, नारकोटिक्स, कण्ट्रोल ब्यूरो, राजस्व इंटेलिजेंस निदेशालय, सीबीआई, राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (NIA), प्रवर्तन निदेशालय, केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग, डायरेक्टरेट ऑफ़ सिग्नल इंटेलिजेंस (जम्मू-कश्मीर, उत्तर-पूर्व तथा असम) तथा दिल्ली पुलिस।
सरकार के अनुसार यह अधिसूचना आईटी (सूचना के इंटरसेप्शन तथा मॉनिटरिंग प्रक्रिया) नियम, 2009 के नियम 4 की आवश्यकताओं को पूरा करती है। इसके अनुसार सरकार को डाटा के इंटरसेप्शन, मोनिटरिंग तथा डीक्रिप्शन के लिए एजेंसियों की सूची तैयार करनी पड़ती है ।
सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के द्वारा भारत में साइबर अपराध का प्रबंधन किया जाता है । सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 में साइबर अपराध की छानबीन के लिए डाटा की मोनिटरिंग, इंटरसेप्शन तथा डीक्रिप्शन की व्यवस्था है। सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (सूचना के इंटरसेप्शन तथा मॉनिटरिंग प्रक्रिया), 2009 को सेक्शन के तहत अधिसूचित किया गया है।
8. हाल ही में किसे स्कोच चीफ मिनिस्टर ऑफ़ द ईयर पुरस्कार दिया गया?
उत्तर – ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को स्कोच चीफ मिनिस्टर ऑफ़ द ईयर अवार्ड 2017 प्रदान किया गया। उन्हें यह पुरस्कार पश्चिम बंगाल के विकास के लिए दिए गये योगदान के लिए दिया गया। इस वर्ष पश्चिम बंगाल को कुल मिलाकर 31 स्कोच अवार्ड मिले। स्कोच समूह के अनुसार ममता बनर्जी को शासन, संस्कृति, वित्त, ग्रामीण तथा शहरी विकास इत्यादि में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।
पश्चिम बंगाल की कन्याश्री योजना को संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च सार्वजनिक सेवा सम्मान प्रदान किया गया है।इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं की शिक्षा के लिए प्रोत्साहन दिया जाता है। इस योजना की शुरुआत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अक्टूबर, 2013 में की गयी थी। इस योजना के तहत बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है। इस योजना में 13 से 19 वर्ष की लड़कियों को शामिल किया जाता है। इन बालिकाओं को वार्षिक 500 रुपये छात्रवृत्ति दी जाती है।
श्रमिकों को 100 तक कार्य उपलब्ध करवाने के लिए भी पश्चिम बंगाल को पुरस्कार दिया गया। पश्चिम बंगाल के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युतीकरण के लिए पश्चिम बंगाल को IPPAI पुरस्कार भी प्रदान किया गया।कृषि क्षेत्र में भी पश्चिम बंगाल को कृषि कर्मण पुरस्कार दिया गया।
स्कोच समूह एक थिंक टैंक है, यह देश के आर्थिक विकास सम्बंधित मुद्दों पर फोकस करता है। इस बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू को स्कोच समूह ने “स्कोच स्प्रिंटर ऑफ़ द ईयर” पुरस्कार प्रदान किया। केन्द्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री तथा नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने “स्टेडी रिफॉर्मर” अवार्ड जीता।
9. अनूप कुमार ने हाल ही में सन्यास की घोषणा की, वे किस खेल से सम्बंधित हैं?
उत्तर – कबड्डी
महान कबड्डी खिलाड़ी अनूप कुमार ने हाल ही में कबड्डी से संन्यास की घोषणा की, उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी कैरियर की शुरुआत 2006 में श्रीलंका में दक्षिण एशियाई खेलों से की थी। उन्होंने 2014 में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी की। उनकी कप्तानी में भारतीय तें ने इचियोन एशियाई खेल 2014 तथा कबड्डी विश्व कप 2016 में स्वर्ण पदक जीते। प्रो कबड्डी लीग के सीजन 2 में उन्हें यू-मुम्बा टीम द्वारा रीटेन किया गया था।
10. 6वें युवा नाट्य समारोह 2018 का आयोजन किस स्थान पर किया जा रहा है?
उत्तर – नई दिल्ली
6वें युवा नाट्य समारोह 2018 का आयोजन नई दिल्ली में कमानी ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, इस समारोह का आगाज़ 22 दिसम्बर, 2018 को हुआ, यह समारोह 5 दिन तक चलेगा। इस समारोह का आयोजन साहित्य कला परिषद् तथा दिल्ली सरकार के कला विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस समारोह में महाश्वेता देवी के “रुदाली” का निर्देशल अरविन्द सिंह, अशोल लाल के “शत्रु” का निर्देशन सुनील रावत, चंद्रशेखर कंबर के “शिवरात्रि” नाटक का निर्देशन सुशील शर्मा द्वारा किया जायेगा। इस इवेंट के अंतिम दिन पारसी नाटक “सफ़ेद खून” का मंचन किया जायेगा।

Advertisement

3 Comments on “हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 23 दिसम्बर, 2018”

  1. Md shadab says:

    More questions sir

  2. Md shadab says:

    More questions sir

  3. Md shadab says:

    More questions sir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *