हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 15 जनवरी, 2019
1. हाल ही में कौन सा राज्य आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लिए 10% कोटा लागू करने वाला राज्य बना?
उत्तर – गुजरात
गुजरात सरकार ने हाल ही में घोषणा की कि आर्थिक रूप से कमज़ोर सामान्य वर्ग के लिए शैक्षणिक संस्थानों तथा सरकारी नौकरियों में 10% कोटा 14 जनवरी, 2019 से लागू हो जायेगा। यह लाभ उन परीक्षाओं में नहीं मिलेगा जिनकी प्रीलिम्स, लिखित परीक्षा अथवा कंप्यूटर योग्यता परीक्षा हो चुकी है।
2. भारत सरकार ने नशे की समस्या से निपटने के लिए किस अवधि के लिए पंचवर्षीय एक्शन प्लान बनाया है?
उत्तर – 2018 से 2023
सामाजिक न्याय व सशक्तिकरण मंत्रालय ने देश में नशे की समस्या से निपटने के लिए एक पंचवर्षीय योजना का ड्राफ्ट तैयार किया है। इस योजना के तहत शिक्षा, डीएडिक्शन तथा पुनर्वास इत्यादि गतिविधियाँ की जायेंगीं। इस योजना में शिक्षा, जागरूकता, काउंसेलिंग इत्यादि पर बल दिया जायेया। इसके लिए केंद्र, राज्य तथा NGO मिल कर कार्य करेंगे। जागरूकता फैलाने के लिए सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन मीडिया का उपयोग किया जायेगा।
3. पहले वार्षिक निशस्त्रीकरण व अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मामले फ़ेलोशिप प्रोग्राम का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
उत्तर – भारत
पहले वार्षिक निशस्त्रीकरण व अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मामले फ़ेलोशिप प्रोग्राम का आयोजन नई दिल्ली में किया जा रहा है। इसका उद्घाटन संयुक्त राष्ट्र के अंडर-सेक्रेटरी जनरल तथा निशस्त्रीकरण मामले के उच्च प्रतिनिधि इजूमी नकामित्सू तथा विदेश सचिव विजय केशव गोखले ने किया। इस फ़ेलोशिप प्रोग्राम में 27 देशों के युवा राजनयिक हिस्सा ले रहे हैं। यह कार्यक्रम 1 फरवरी, 2019 तक चलेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को निशस्त्रीकरण, अप्रसार, शस्त्र नियंत्रण तथा अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा के सम्बन्ध में ज्ञान देना है। इस कार्यक्रम में विभिन्न सुरक्षा मुद्दों वैश्विक सुरक्षा परिवेश, महाविनाश के हथियार, अन्तरिक्ष सुरक्षा, समुद्री सहयोग, साइबरस्पेस सुरक्षा, निर्यात नियंत्रण तथा उभरती हुई टेक्नोलॉजी जैसे मुद्दों को कवर किया जायेगा।
4. हाल ही में किस सिख गुरु पर स्मारक सिक्का जारी किया गया?
उत्तर – गुरु गोबिंद सिंह
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह जी की 350वीं जयंती पर स्मारक सिक्का व स्टैम्प जारी किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने खालसा के द्वारा देश को एकजुट करने के लिए गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रयासों की सराहना की।
गुरु गोबिंद सिंह जी की स्मृति में 350 रुपये का सिक्का जारी किया गया है, इस सिक्के का भार 35 ग्राम है। यह सिक्का 50% चांदी, 40% ताम्बे तथा 5-5% निकल और जिंक से बना हुआ है। इस सिक्के के आगे के भाग पर रुपये का चिन्ह तथा “350” रुपये लिखा हुआ है । इस सिक्के के पाशर्व हिस्से पर तख़्त श्री हरमिंदर जी पटना साहिब का चित्र अंकित है।
गुरु गोबिंद सिंह जी सिख धर्म के 10वें तथा अंतिम गुरु थे। वे 1675 में अपने पिता गुरु तेग बहादुर की शहादत के बाद 6 वर्ष की आयु में गुरु बने थे।
गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना तथा गुरु ग्रन्थ साहिब के द्वारा सिख धर्म को वर्तमान आकार में ढाला। गुरु गोबिंद सिंह के दो पुत्र युद्ध में शहीद हुए जबकि दो की हत्या मुग़ल सेना द्वारा की गयी। उनका निधन 1708 में हुआ था।
गुरु गोबिंद सिंह के पिता गुरु तेग बहादुर की शहादत के बाद उन्होंने घोषणा की कि वे एक ऐसे पंथ की स्थापना करेंगे जो दमनकारी शासकों का मुकाबला करेगा तथा न्याय, समानता व शान्ति की स्थापना करेगा। इसके पश्चात् खालसा पंथ की स्थापना हुई।
5. भारतीय सशस्त्र बलों की एकमात्र त्रिसेवा थिएटर कमांड कौन सी है?
उत्तर – अंडमान व निकोबार कमांड
अंडमान व निकोबार कमांड भारतीय सशस्त्र बलों की पहली व एकमात्र त्रिसेवा थिएटर कमांड है, यह पोर्ट ब्लेयर में स्थित है। हाल ही में इस स्थान पर भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना, भारतीय नौसेना तथा भारतीय तटरक्षक बल ने संयुक्त ड्रिल का अभ्यास किया। इस मौके पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहीं।
6. हाल ही में वेस्ट बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन द्वारा किसे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया?
उत्तर – बुद्धदेव दासगुप्ता
नेशनल अवार्ड विजेता फिल्ममेकर बुद्धदेव दासगुप्ता को हाल ही में वेस्ट बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें “सिनेमार समबर्तन” के तीसरे संस्करण के दौरान इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दासगुप्ता को “दूरात्वा”, “गृहजुद्ध” जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्हें 2000 में “उत्तरा” तथा 2005 में “स्वप्नेर दिन” के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
7. हाल ही में नव गठित सुशीला देवी लिटरेचर अवार्ड किसने जीता?
उत्तर – नमिता गोखले
प्रसिद्ध लेखिका नमिता गोखले को उनकी रचना “थिंस टू लीव बिहाइंड” के लिए सुशीला देवी लिटरेचर अवार्ड प्रदान किया गया। उनकी इस रचना को “बेस्ट बुक ऑफ़ फिक्शन रिटेन बाय अ वुमन ऑथर” श्रेणी में भोपाल साहित्य व कला उत्सव में सम्मानित किया गया।
सुशीला देवी लिटरेचर अवार्ड
इस पुरस्कार की स्थापना रतनलाल फाउंडेशन द्वारा की गयी है। इस अवार्ड के द्वारा “बेस्ट बुक ऑफ़ फिक्शन रिटेन बाय अ वुमन ऑथर” श्रेणी में महिला महिला लेखिका को सम्मानित किया जाता है। इस नव गठित पुरस्कार में दो लाख रुपये इनाम में दिए जाते हैं।
भोपाल साहित्य व कला उत्सव
यह उत्सव पूर्व नौकरशाह राघव चन्द्र के मस्तिष्क की उपज है। इसे सोसाइटी फॉर कल्चर एंड एनवायरनमेंट, हार्टलैंड स्टोरीज ने आकार दिया है। यह उत्सव मध्य भारत की समृद्ध परम्पराओं व इतिहास से प्रेरित है। इसका आयोजन सोसाइटी फॉर कल्चर एंड एनवायरनमेंट, हार्टलैंड स्टोरीज द्वारा साहित्य अकादमी के सहयोग से किया जाता है।
नमिता गोखले
नमिता घोखाले एक लेखिका हैं, वे अब तक 16 पुस्तकें लिख चुकी हैं, इनमे 9 पुस्तकें काल्पनिक श्रेणी की हैं। उन्होंने दूरदर्शन के शो “किताबनामा: बुक्स एंड बियॉन्ड” के लिए 100 से अधिक एपिसोड तैयार किये हैं। वे जयपुर साहित्य उत्सव की संस्थापक व निर्देशक हैं। वे इंडियन लिटरेचर अब्रॉड की सदस्य सचिव भी रह चुकी हैं।
8. किस राज्य ने हाल ही में “वन फैमिली वन जॉब” योजना लांच की?
उत्तर – सिक्किम
सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने सिक्किम के युवाओं के लिए “वन फैमिली वन जॉब” की घोषणा की है।
मुख्य बिंदु
इस योजना के अनुसार सिक्किम के प्रत्येक परिवार में कम से कम एक व्यक्ति को रोज़गार दिया जायेगा। एक रोज़गार मेले के दौरान मुख्यमंत्री चामलिंग ने 12,000 बेरोजगार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस योजना के अनुसार जिस परिवार लोग सरकारी नौकरी के योग्य हैं और उनके पास सरकारी नौकरी नहीं है, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस प्रकार के कर्मचारियों को 5 वर्ष बाद नियमित किया जायेगा। सिक्किम इस प्रकार की योजना शुरू करने वाला देश का पहला राज्य है।
9. “अमा घरे LED” योजना किस राज्य ने शुरू की?
उत्तर – ओडिशा
ओडिशा सरकार ने राज्य के 95 लाख परिवारों के लिए निशुल्क LED बल्ब प्रदान करने के लिए “अमा घरे LED” योजना शुरू की है।
मुख्य बिंदु
• इस योजना के लाभार्थी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा राज्य खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल लोग हैं।
• इस योजना का क्रियान्वयन ओडिशा पॉवर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जायेगा।
• इस योजना का लाभ उठाने के लिए बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण आवश्यक है।
LED बल्ब के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर CFL बल्ब का उपयोग किया जाता है, जिस कारण अधिक बिजली खर्च होती है और बिजली का बिल भी अधिक आता है। इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए ओडिशा को 3.8 करोड़ LED बल्बों की आवश्यकता होगी।
10. हाल ही में किस भारतीय को फिलिप कोट्लर प्रेसिडेंशियल अवार्ड से सम्मानित किया गया?
उत्तर – नरेन्द्र मोदी
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पहला फिलिप कोट्लर प्रेसिडेंशियल अवार्ड प्रदान किया गया। इस अवार्ड का उद्देश्य उन लोगों अथवा कंपनियों को सम्मानित करना है जो किसी उद्योग अथवा देश के आर्थिक, सामाजिक व तकनीकी विकास के लिए नवोन्मेषी संस्कृति को बढ़ावा देते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी को यह पुरस्कार क्यों प्रदान किया गया?
• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यह पुरस्कार देश के बेहतरीन नेतृत्व के लिए प्रदान किया गया है।
• प्रधानमंत्री मोदी की निरंतर निस्वार्थ सेवा से देश के आर्थिक, सामाजिक व तकनीकी विकास में वृद्धि है।
• प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत नवोन्मेष व मूल्य संवर्धन तथा आईटी, एकाउंटिंग व फाइनेंस का एक प्रमुख केंद्र बन गया है।
• प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा मिला।
• मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्वच्छ भारत जैसी पहलों के कारण भारत विश्व में विनिर्माण व व्यापार के लिए एक आकर्षक केंद्र के रूप में उभरा है।
फिलिप कोट्लर नार्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय में केल्लोग स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट में मार्केटिंग के प्रोफेसर हैं, उन्हें आधुनिक मार्केटिंग का पिता कहा जाता है। मार्केटिंग के अलावा उन्होंने शिक्षा, पर्यावरण, सरकारी विपणन, स्वास्थ्य सुरक्षा तथा नवोन्मेष इत्यादि के बारे में भी लिखा है। फिलिप कोट्लर अवार्ड का गठन मार्केटिंग व प्रबंधन के क्षेत्र में योगदान के लिए किया गया है।
Bahot achcha sir ji
verry nice sir ji thankes
bohot khub sir