हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 19 अप्रैल, 2019
1. किस देश ने हाल ही में रावण-1 नामक अपना प्रथम उपग्रह लांच किया है?
उत्तर – श्रीलंका
हाल ही में श्रीलंका के पहले उपग्रह रावण-1 को वर्जिनिया में नासा की फ्लाइट फैसिलिटी से अन्तरिक्ष में लांच किया गया।
रावण-1
• रावण-1 का भार 1.05 किलोग्राम है, इसका आकार 1000 क्यूबिक सेंटीमीटर है।
• इस उपग्रह का न्यूनतम जीवनकाल लगभग डेढ़ वर्ष है, परन्तु इस उपग्रह के पांच वर्ष तक सक्रिय रहने की उम्मीद जताई गयी है।
• रावण-1 उपग्रह का विकास जापान में क्यूशू इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में दो श्रीलंकाई अनुसन्धान इंजीनियरों द्वारा किया गया है।
• इस उपग्रह का उद्देश्य श्रीलंका तथा इसके पड़ोसी देशों के चित्र लेना है।
• रावण-1 उपग्रह पृथ्वी से 400 किलोमीटर की ऊंचाई पर परिक्रमा करेगा।
• रावण-1 के लांच के साथ श्रीलंका का प्रवेश भी वैश्विक अन्तरिक्ष युग में हो गया है।
2. हाल ही में नेपाल ने अपना प्रथम उपग्रह लांच किया, इस उपग्रह का नाम क्या है?
उत्तर – नेपाली सैट-1
हाल ही में नेपाल का पहला उपग्रह वर्जिनिया से नासा द्वारा अन्तरिक्ष में लांच किया गया।
नेपाली सैट-1
• नेपाली सैट-1 पृथ्वी की कक्षा में घूमते हुए देश की टोपोग्राफी तथा पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र के बार में जानकारी एकत्रित करेगा।
• इस उपग्रह को नेपाल का झंडा तथा नेपाल विज्ञान व तकनीक अकादमी का लोगों छपा हुआ है।
• इस उपग्रह में 5MP का कैमरा लगा हुआ है, इससे नेपाल की टोपोग्राफी के चित्र लिए जायेंगे। इसमें पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र से सम्बंधित डाटा के एकत्रीकरण के लिए मैगनेटोमीटर भी लगा हुआ है।
• इस उपग्रह द्वारा एकत्रित डाटा तथा लिए गये चित्रों को नेपाल विज्ञान व तकनीक अकादमी के ग्राउंड स्टेशन को भेजा जायेगा।
• इस उपग्रह का विकास दो नेपाली व्यक्तियों आभास मास्के तथा हरिराम श्रेष्ठ द्वारा जापान के क्यूशू इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में विकसित किया गया है।
3. हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा दुर्लभ “काकपो” तोता किस देश में पाया जाता है?
उत्तर – न्यूजीलैंड
काकपो तोता प्रजाति विश्व की सबसे मोटी तोता प्रजाति है, यह संकटग्रस्त प्रजाति है। इस वर्ष 76 नए काकपो का जन्म हुआ है, जबकि 60 काकपो इस बार प्रौढ़ावस्था में पहुँच जायेंगे। अब काकपो की जनसँख्या 147 तक पहुँच गयी है।
4. हाल ही में किस ग्रह के उपग्रह पर तरल मीथेन की मौजूदगी का पता चला है?
उत्तर – शनी ग्रह
नासा के कैसिनी स्पेसक्राफ्ट का डाटा उपयोग करके शनि ग्रह के टाइटन चद्रमा पर तरल मीथेन मौजूद होने के संकेत मिले हैं। यह मीथेन 100 मीटर गहरे गड्डों में मौजूद है।
मुख्य बिंदु
• टाइटन में ऊंचाई पर झील की आकृति के समान स्थालाकृतियाँ हैं, इन 300 फीट गहरी झीलों में मीथेन उपलब्ध है।
• वैज्ञानिकों का मत है कि रासायनिक प्रक्रिया के कारण विघटन होने के कारण इन झीलों का निर्माण हुआ होगा।
• इस शोध में टाइटन पर जल चक्र के बारे में भी जानकारी मिली है। टाइटन में तरल हाइड्रोकार्बन की वर्षा होती है और यह सतह पर बहते हैं। बाद में यह वापस आकाश में वाष्पीकृत हो जाते हैं। यह प्रक्रिया पृथ्वी की जल चक्र प्रक्रिया के समान है।
• वैज्ञानिकों का मत है कि टाइटन पर जटिल रासायनिक परिस्थितियों तथा अलग परिवेश के कारण जीवन संभव हो सकता है।
• टाइटन शनि ग्रह का चन्द्रमा है, इसका व्यास 5,150 किलोमीटर है। यह बृहस्पति के गेनिमीड चन्द्रमा के बाद सौर प्रणाली का दूसरा सबसे बड़ा चन्द्रमा है। इसमें झीलें, खाइयाँ, नदियाँ, दून इत्यादि पृथ्वी की भाँती स्थालाकृतियाँ मौजूद हैं।
5. विश्व विरासत दिवस 2019 की थीम किया है?
उत्तर – ग्रामीण परिदृश्य
प्रतिवर्ष 18 अप्रैल को विश्व विरासत दिवस मनाया जाता है, इसका उद्देश्य विश्व भर में सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना है। इस वर्ष विश्व विरासत दिवस की थीम “ग्रामीण परिदृश्य” है। इस दिवस का उद्देश्य विश्व भर में विरासत के संरक्षण के लिए कार्य करना है। भारत में 36 विश्व विरासत स्थल हैं, इनमे पश्चिमी घाट, सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान, ताज महल, अहमदबाद नगर, नालंदा विश्वविद्यालय, बिहार का महाबोधि मंदिर तथा मध्य प्रदेश में खजुराहो प्रमुख हैं।
6. स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम का गुडविल एम्बेसडर किसे चुना गया है?
उत्तर – मिताली राज
भारत की स्टार महिला क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज को स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम का गुडविल एम्बेसडर चुना गया है। वे पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली के साथ मिलकर स्ट्रीट चाइल्ड क्रिक्केट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का समर्थन करेंगी।
स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप
प्रथम स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप (गली क्रिकेट बाल विश्व कप) का आयोजन 2019 ICC क्रिकेट विश्व कप के पहले किया जाएगा। इसका उद्देश्य विश्व भर में इस प्रकार के परिवेश में रहने वाले बच्चों के विरुद्ध होने वाले नकारात्मक व्यवहार के बारे में जागरूकता फैलाना है। यह इन युवा क्रिकेटरों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए एक नायाब पहल है।
मिताली राज
मिताली राज का जन्म 3 दिसम्बर, 1982 को जोधपुर में हुआ था। उन्हें महिला क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज़ हैं। मिताली के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड हैं, इनमे में कुछ प्रमुख प्रमुख रिकॉर्ड इस प्रकार हैं :
• महिला एकदविसीय क्रिकेट में 6000 रनों का आंकड़ा पार करने वाली पहली खिलाड़ी।
• एकदिवसीय क्रिकेट में लगातार 7 अर्धशतक बनाने वाली पहली खिलाड़ी।
• महिला एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक।
• मिताली राज ICC एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में 2 भारत की कप्तानी करने वाली एकमात्र खिलाड़ी (2005 और 2017) ।
• मिताली राज को वर्ष 2003 में अर्जुन पुरस्कार, 2015 में पद्म श्री, 2017 में यूथ स्पोर्ट्स आइकॉन ऑफ़ एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
7. किस देश के वैज्ञानिकों ने मरीज़ की जैव सामग्री से विश्व के पहले 3डी ह्रदय का निर्माण किया?
उत्तर – इजराइल
इजराइल के तेल अवीव विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक मरीज़ की कोशिकाओं तथा जैविक पदार्थों से विश्व के पहले 3डी ह्रदय का निर्माण किया है।
यह इतना महत्वपूर्ण क्यों है?
इस 3डी ह्रदय का निर्माण मानवीय कोशिकाओं तथा व्यक्ति के जैविक पदार्थ से किया गया है। प्रक्रिया के दौरान मरीज़ के जैविक पदार्थों ने बायो-इंक (3डी प्रिंटिंग द्वारा जटिल उत्तक मॉडल बनाने के लिए शर्करा तथा प्रोटीन का स्थानापन) का काम किया।
हालांकि इससे पहले भी ह्रदय की 3डी संरचना बनायीं गयी है, परन्तु उनमे कोशिकाएं तथा रक्त धमनियां शामिल नहीं थीं। यह ह्रदय एक खरगोश के ह्रदय के जितना बड़ा है। अभी भी ऐसे 3डी प्रिंटेड क्रियाशील ह्रदय का निर्माण करना काफी कठिन है, जिसका प्रत्यारोपण किसी मरीज़ के लिए किया जा सके।
अनुसंधानकर्ताओं के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती इस 3डी प्रिंटेड ह्रदय को वास्तविक ह्रदय की भाँती कार्य करने के लिए तैयार करना है। इसकी कोशिक्षाएं सिकुड़ तो सकती हैं परन्तु अभी उनमे रक्त को धक्का देने की क्षमता नही है। शुरू में जानवरों में इस प्रकार के ह्रदय का प्रत्यारोपण किया जा सकता है।
8. हाल ही में लर्निंग कॉइन सुर्ख़ियों में रहा, इसे किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने लांच किया है?
उत्तर – अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष तथा विश्व बैंक
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष तथा विश्व बैंक ने मिलकर “लर्निंग कॉइन” नामक प्रोजेक्ट लांच किया है। यह एक निजी ब्लॉचेन आधारित कॉइन है। इसका उपयोग केवल अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष तथा विश्व बैंक के भीतर ही किया जा सकता है। इससे दोनों संगठनों को ब्लॉकचेन के लाभ के बारे में पता चलेगा। इस प्रोजेक्ट के द्वारा बिटकॉइन तथा ईथर जैसी क्रिप्टोकरेंसी के बारे में भी जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
9. हाल ही में किस मिशन के द्वारा पृथ्वी की तरह के ग्रह HD21749c की खोज की गयी?
उत्तर – TESS मिशन
नासा के TESS (Transiting Exoplanet Survey Satellite) मिशन ने पृथ्वी के आकार के ग्रह की खोज की है।
मुख्य बिंदु
• HD 21749C नामक ग्रह पृथ्वी के व्यास के 89% के बराबर है।
• HD 21749C ग्रह के-टाइप स्टार है, इसका द्रव्यमान सूर्य का 70% है, यह दक्षिणी तारामंडल रेटिकुलम में 53 प्रकाश वर्ष दूर है।
• HD 21749C ग्रह TESS द्वारा खोजा गया 10वां गृह है, अभी सैंकड़ों अन्य संभावित ग्रहों का अध्ययन किया जा रहा है।
HD 21749C ग्रह पर जीवन की अधिक आशा नहीं की जा सकती, यह अपने सूर्य की परिक्रमा काफी नज़दीक से करता है, यह केवल 7.8 दिन में ही सूर्य की एक परिक्रमा पूरी कर लेता है। सूर्य के इतना नज़दीक होने के कारण इसका तापमान भी अत्याधिक होगा।
टेस (Transiting Exoplanet Survey Satellite)
TESS मिशन का नेतृत्व मेसाचुसेट्स टेक्नोलॉजी संस्थान की कावली इंस्टिट्यूट फॉर एस्ट्रोफिजिक्स एंड स्पेस रिसर्च द्वारा किया जा रहा है। TESS को पृथ्वी के निकट तारे की परिक्रमा करने वाले ग्रहों की खोज के लिए डिजाईन किया गया है। इस प्रकार के ग्रहों की उपस्थिति की जानकारी तब मिल सकेगी जब किसी तारे के सामने ग्रह के गुजरने के कारण तारे की रौशनी कम हो। TESS, अन्तरिक्ष वेधशाला केप्लर का उत्तराधिकारी है। वर्तमान में ज्ञात अधिकतर बाह्य ग्रहों की खोज केप्लर द्वारा की गयी है।
10. कल्पना की श्रेणी में किसे पुलित्ज़र पुरस्कार 2019 प्रदान किया गया?
उत्तर – रिचर्ड पावर्स
रिचर्ड पॉवर को उनके उपन्यास “द ओवरस्टोरी” के लिए कल्पना की श्रेणी में पुलित्ज़र पुरस्कार 2019 प्रदान किया गया है।
Good evening sir
There is an issue to download current affairs
When I open current affairs blog then appears that
“It looks like you’re an adblocker .
We use ads to keeps our content free .Please support us by turning off your adblocker .”
I can’t get current affairs so how to get daily current affairs.
Thank you
Hello Surbhi,
As you know our content is free, we need to display ads to keep the system up and running. You can add GKToday.in as a whitelisted website (or exception) on the adblocker. If the issue still persists, kindly let us know.
– Team GKToday
Now I am facing a new problem.
“There are problem with the security certificate for this site “
Hello Surbhi,
You can switch to Google Chrome or Opera browser instead of Microsoft Internet Explorer, meanwhile, you can follow the steps given below to the solve the problem.
To troubleshoot the problem, you can install the Windows SBS certificate on your computer. Here is how you can do that:
1. Open the Internet Explorer and click on the link which reads �Continue to this website (not recommended)�
2. In the next screen, you will see a red address bar accompanied by certificate warning. Here you need to click on the Security error button and to get more information.
3. Click on the �Click Certificate� and later click on the �Install Certificate.� Follow the instructions guided to you.
4. If any warning message appears during the installation of the certificate click Yes to complete the installation.
-Team GKToday
Thank you sir ….
You’re welcome Surbhi!
Thanks Team Gk Today nice current affairs I really excited to read