हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 24 जुलाई, 2019

1. किस हॉकी खिलाड़ी को 2019 मोहन बागान रत्न के लिए चुना गया है?
उत्तर – केशव दत्त
दो बार के ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता हॉकी खिलाड़ी केशव दत्त तथा भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान प्रसून बनर्जी को मोहन बागान रत्न अवार्ड 2019 के लिए चुना गया है। यह पुरस्कार 29 जुलाई को मोहन बागान दिवस के अवसर पर प्रदान किये जायेंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है जब मोहन बागान की कार्यकारी समिति ने यह पुरस्कार किस गैर-फुटबॉलर खिलाड़ी को प्रदान करने का निर्णय लिया है।
केशव दत्त
93 वर्षीय केशव दत्त भारत की राष्ट्रीय हॉकी टीम के खिलाड़ी थे। वे 1948 तथा 1952 में ओलिंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली हॉकी टीम का हिस्सा थे।
प्रसून बनर्जी
64 वर्षीय प्रसून बनर्जी एक जाने-माने मिडफील्डर थे। वे फुटबॉलर पी.के. बनर्जी के छोटे भाई हैं। उन्होंने तीन एशियाई खेलों 1974, 1978 तथा 1982 में हिस्सा लिया। वे एशियन आल स्टार इलेवन टीम का हिस्सा भी थे।
अन्य विजेता
अरिजीत बागुई : 2018-19 के सीजन के लिए बेस्ट फुटबॉल प्लेयर
मोहम्मद शमी : ICC क्रिकेट विश्व कप में हैट्रिक हासिल की
अशोक चटर्जी : लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
मोहन बागान रत्न
मोहन बागान रत्न प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है, यह पुरस्कार बेहतरीन पूर्व खिलाडियों को प्रदान किया जाता है, इसके पहले विजेता पूर्व कप्तान सेलेन मन्ना थे। मोहन बागान दिवस प्रतिवर्ष 29 जुलाई को मनाया जाता है, इसी दिन मोहन बागान ने ब्रिटिश क्लब ईस्ट यॉर्कशायर रेजिमेंट को पराजित करके IFA शील्ड को जीता था।
मोहन बागान देश के सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब में से है, इसकी स्थापना 15 अगस्त, 1889 को भूपेन्द्र नाथ बोस द्वारा की गयी थी। यह क्लब आई-लीग में हिस्सा लेता है। यह क्लब अब तक 255 से अधिक ट्राफी जीत चुका है।
2. किस देश के वैज्ञानिकों ने जूट के रेशे को कम लागत वाली बायोडिग्रेडेबल सेल्यूलोस शीट में परिवर्तित करने का तरीका विकसित किया?
उत्तर – बांग्लादेश
बांग्लादेश के वैज्ञानिकों ने जूट के रेशे को कम लागत वाली बायोडिग्रेडेबल सेल्यूलोस शीट में परिवर्तित करने का तरीका विकसित किया। इस बायोडिग्रेडेबल शीट को “सोनाली” नाम दिया गया है। इसका उपयोग सामान को लपेटने तथा कैरी बैग के रूप में किया जा सकता है। यह एको फ्रेंडली पाली बैग कपड़े तथा खाद्य पदार्थ की पैकेजिंग के लिए उपयोग किये जा सकते हैं, इससे मानव स्वास्थ्य को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता। इस वर्ष के अंत तक इन बैग्स का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो जायेगा। इन बैग्स के उत्पादन में मुख्य चुनौती उच्च उत्पादन लागत है, इन बैग्स की उत्पादन लागत पॉलिथीन बैग्स से लगभग दुगनी है। परन्तु बड़े पैमाने पर उत्पादन किये जाने के बाद लागत कम हो जाएगी।
3. भारतीय सेना का उप-प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भारतीय सेना का उप-प्रमुख नियुक्त किया गया है। वे लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अंबु का स्थान लेंगे, वे 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होंगे। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने सेना प्रमुख के पद के दावेदार भी होंगे, जनरल बिपिन रावत 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हो जायेंगे। 37 वर्ष के सेवाकाल में लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने ने विभिन्न कमांड में कार्य किया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन में भी कार्य किया है।
4. भारत में 159वां आयकर दिवस कब मनाया गया?
उत्तर – 24 जुलाई
केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने 24 जुलाई, 2019 को 159वां आयकर दिवस मनाया। आयकर दिवस 2019 से पहले के सप्ताह में देश भर के क्षेत्रीय आयकर कार्यालयों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, इसमें विभागीय प्रकाशन, ई-जर्नल, पब्लिसिटी किट इत्यादि शामिल है। 24 जुलाई, 1860 को भारत में पहली बार सर जेम्स विल्सन द्वारा आयकर प्रस्तुत किया गया था।
5. किस राज्य सरकार ने पत्रकारों की नौकरी सुरक्षा के लिए विधेयक लाने का निर्णय किया है?
उत्तर – पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में पत्रकारी की नौकरी की सुरक्षा के लिए विधेयक लाने का निर्णय लिया है। इसका विधेयक का उद्देश्य पत्रकारों की नौकरी की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस विधेयक में पत्रकारों की छंटनी तथा टीवी चैनल व अख़बार प्रकाशकों के बंद होने जैसे मुद्दों का समाधान भी किया जायेगा।
6. किस IIT ने वृद्ध लोगों के लिए CARE4U नामक AI एप्प लांच की है?
उत्तर – IIT खड़गपुर
बुढ़ापे में देखभाल के लिए IIT खड़गपुर के छात्रों ने एक एप्प विकसित की है, इस एप्प के द्वारा देखभाल करने वाले को किसी वृद्ध व्यक्ति के गिरने का पता चल जायेगा और उनकी लोकेशन की सटीक जानकारी मिल सकेगी। इस एप्प के द्वारा देखभाल करने वाले को वृद्ध जनों से कनेक्ट किया जायेगा। इस एप्प में न्यूरल नेटवर्क बेस्ड फाल डिटेक्शन अल्गोरिथम है, इससे व्यक्ति के नीचे गिरने का पता चल जाएगी। यदि कोई वृद्ध जन नीचे गिरता है तो फ़ोन देखभाल करने वाले तथा आपातकालीन सेवा को स्वयं ही कॉल चली जायेगी। CARE4U एप्प व्यक्ति की भावनाओं का पता भी लगा सकती है, जब कोई वृद्ध व्यक्ति एप्प को खोलता है जो फ़ोन से उनका चित्र लिया जाता है और उनके मूड इंडेक्स की गणना की जाती है। इस एप्प से पता चल जाएगी कि अमुक व्यक्ति दुखी है अथवा नहीं, यह एप्प देखभाल करने वाले व्यक्ति को इस बात की जानकारी दे देगी। इस एप्प के द्वारा देखभाल करने वाले व्यक्ति को यह पता चल सकेगा कि दिनभर वरिष्ट नागरिक का मूड कैसा था। इस एप्प में एक इंटेलीजेंट चैटबॉट है जो वृद्ध व्यक्ति से बात कर सकता है।
7. कार्यस्थल पर यौन शोषण के लिए पुनर्गठित मंत्री समूह का प्रमुख कौन है?
उत्तर – अमित शाह
भारत सरकार ने कार्यस्थल पर यौन शोषण पर रोकथाम लगाने के लिए मंत्री समूह का पुनर्गठन किया है, इस मंत्री समूह के अध्यक्ष केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैं। यह मंत्री समूह कार्यस्थल पर यौन शोषण पर रोकथाम लगाने तथा कानूनी फ्रेमवर्क को मज़बूत बनाने के लिए कार्य करेगा। इस पुनर्गठित मंत्री समूह के नया सदस्य हैं : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी। इससे पहले अक्टूबर, 2018 में कार्यस्थल पर यौन शोषण को रोकने तथा कानूनी फ्रेमवर्क को मज़बूत बनाने के लिए मंत्री समूह का गठन किया गया था।
8. स्थानीय युवाओं के लिए 75% नौकरियां आरक्षित करने वाला देश का पहला राज्य कौन है?
उत्तर – आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश भारत का ऐसा पहला राज्य बन गया है जिसे सभी निजी उद्योगों में 75% नौकरियां स्थानीय युवाओं के लिए आरक्षित की हैं। राज्य विधानसभा ने हाल ही में Andhra Pradesh Employment of Local Candidates in Industries/Factories Act of 2019 पारित किया, इस विधेयक के द्वारा औद्योगिक इकाइयों, फैक्ट्री, जॉइंट वेंचर तथा पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मोड के तहत स्थापित प्रोजेक्ट्स में 75% नौकरियां स्थानीय युवाओं के लिए आरक्षित कर दी गयी हैं। इस नए कानून के अनुसार यदि किसी कंपनी को स्थानीय युवाओं में आवश्यक कौशल नहीं मिलता तो उस कंपनी को राज्य सरकार के स्थान मिलकर स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण देना पड़ेगा। इस विधेयक से राज्य में अधिक युवाओं को रोज़गार मिल सकेगा। इस कानून के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार को भी अपने प्रशिक्षण केन्द्रों में भी वृद्धि करनी होगी।
9. किस IIT ने “अग्रीकॉप्टर” का विकास किया है?
उत्तर – IIT मद्रास
IIT मद्रास ने एक “अग्रीकॉप्टर” का विकास किया है, एक किस्म का ड्रोन है, इसकी सहायता से खेतों में कीटनाशक इत्यादि का छिड़काव किया जा सकता है। इसमें फसल के स्वास्थ्य का पता लगाने के लिए इमेजिंग कैमरा भी लगा गया है। इस डिवाइस से खेतों में 10 गुणा तेज़ गति से कीटनाशक का छिड़काव किया जा सकता है, इस डिवाइस द्वारा कुशल तरीके से छिड़काव किया जायेगा। मौजूदा समय में इस अग्रीकॉप्टर में 15 लीटर कीटनाशक ले जाने की क्षमता है।
10. भारत में निजी डिजिटल मुद्रा पर प्रतिबन्ध लगाने का प्रस्ताव रखने वाले क्रिप्टोकरेंसी पैनल के अध्यक्ष कौन हैं?
उत्तर – सुभाष चन्द्र गर्ग
क्रिप्टोकरेंसी तथा ब्लाकचेन की वैधता का विश्लेषण करने के लिए गठित अंतर-मंत्रिस्तरीय समिति ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट वित्त मंत्री को सौंप दी है, इस अमिति ने देश में निजी क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबन्ध लगाने की सिफारिश की है। इस समिति ने Banning of Cryptocurrency & Regulation of Official Digital Currency Bill, 2019 नामक कानून का मसौदा भी तैयार किया है। इसमें 10 वर्ष कारावास की सजा तथा जुर्माने का प्रावधान है। इस समिति की अध्यक्षता आर्थिक मामले सचिव सुभाष चन्द्र गर्ग द्वारा की गयी। इस ड्राफ्ट में कहा गया है कि क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग, उत्पादन, खरीद-फरोख्त करने वाले व्यक्ति को 1 से 10 वर्ष के कारावास की सजा दी जा सकती है।

Advertisement

2 Comments on “हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 24 जुलाई, 2019”

  1. Selukas Bariya says:

    nice information

  2. Khushbu goswami says:

    Vry NYC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *