हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 30-31 अगस्त, 2019
1. गोरेवाडा अंतर्राष्ट्रीय चिड़ियाघर की स्थापना किस शहर में की जायेगी?
उत्तर – नागपुर
वनों के संरक्षण के लिए भारत सरकार ने नागपुर के गोरेवाडा में वन विभाग की भूमि पर अन्तराष्ट्रीय स्तर के चिड़ियाघर तथा जैव पार्क की स्थापना का न निर्णय लिया है। इस चिड़ियाघर में बायोपार्क, इंडियन सफारी, अफ्रीकन सफारी, नाईट सफारी, अनुसन्धान, शिक्षा, व प्रक्षिक्षण इत्यादि जैसी गतिविधियाँ होंगी। महाराष्ट्र सरकार ने इस चिड़ियाघर की स्थापना के लिए आवश्यक अनुमति दे दी है।
2 . हाल ही में सुर्ख़ियों में रही कन्दांगी साड़ी किस राज्य से सम्बंधित है?
उत्तर – तमिलनाडु
हाल ही में तमिलनाडु की कन्दांगी साड़ी तथा डिंडीगुल ताले को GI टैग प्रदान किया गया। डिंडीगुल ताले को इसकी बेहतरीन गुणवत्ता तथा टिकाऊपन के लिए जाना जाता है। गौरतलब है कि तमिलनाडु के सरकारी संस्थानों जैसे जेल, गोदाम, अस्पताल तथा मंदिरों में इत्यादि में डिंडीगुल ताले का इस्तेमाल किया जाता है। कन्दांगी साड़ी का निर्माण शिवगंगा जिले के कराइकुड़ी तालुक में किया जाता है। कपास से बनने वाली इस साड़ी का उपयोग ग्रीष्मकाल में किया जाता है।
3. MSME, स्टार्टअप्स तथा महिला उद्यमियों के विकास के लिए गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस ने किस संगठन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?
उत्तर – सिडबी
गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस ने सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग, स्टार्टअप्स तथा महिला उद्यमियों के विकास के लिए हाल ही में सिडबी (Small Industries Development Bank of India : SIDBI) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस तथा सिडबी एक निश्चित टाइम फ्रेम के विक्रेताओं के भुगतान तथा पूँजी की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।
4. ट्यूबरक्लोसिस का मुकाबला करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने किस संस्थान के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?
उत्तर – वाधवानी इंस्टिट्यूट फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सेंट्रल टीबी डिवीज़न ने वाधवानी इंस्टिट्यूट फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ टीबी का मुकाबला करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत में प्रतिवर्ष 27 लाख टीबी के मामले सामने आते हैं, इनमे से 4.23 लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है। भारत 2025 तक टीबी को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
5. हाल ही में राजीव गाँधी खेल रत्न अवार्ड प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला पैरा एथलीट कौन बनीं?
उत्तर – दीपा मलिक
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार के लिए विजेताओं का चयन एक चयन समिति द्वारा किया गया । इस समिति के प्रमुख जस्टिस मुकुंदकम शर्मा (सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायधीश) हैं, इस समिति के सदस्य इस प्रकार हैं – मैरी कोम, बाईचुंग भूटिया, अंजुम चोपड़ा, अंजू बॉबी जॉर्ज तथा कमलेश मेहता। 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर यह पुरस्कार खिलाड़ियों को प्रदान किये गये।
विजेताओं की पूर्ण सूची
बजरंग पूनिया (कुश्ती) तथा दीपा मलिक (पैरा-एथलेटिक्स)
यह पुरस्कार पिछले चार वर्षों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रदान किया जाता है, इस पुरस्कार के विजेता को 7.5 लाख रुपये, पदक तथा एक प्रमाण पत्र दिया जाता है।
अर्जुन अवार्ड
इस पुरस्कार की शुरुआत 1961 में हुई थी, इस पुरस्कार के विजेता को 5 लाख रुपये प्रदान किये जाते हैं।
इस वर्ष अर्जुन पुरस्कार के लिए 19 खिलाड़ियों का नाम प्रस्तावित किया गया है : रविन्द्र जडेजा (क्रिकेट), चिंगलेसना सिंह कंगुजम (हॉकी), अजय ठाकुर (कबड्डी), तजिंदर पाल सिंह तूर (एथलेटिक्स), मोहम्मद अनस याहिया (एथलेटिक्स), सुंदर सिंह गुर्जर (पैरा स्पोर्ट्स-एथलेटिक्स), एस.भास्करन (बॉडी बिल्डिंग), सोनिया लेथर (बॉक्सिंग), गौरव गिल (मोटर स्पोर्ट्स), भामिदिपति साईं प्रणीत (बैडमिंटन), प्रमोद भगत (पैरा स्पोर्ट्स-बैडमिंटन), अंजुम मोदगिल (शूटिंग), हरमीत राजुल देसाई (टेबल टेनिस), पूजा ढांडा (कुश्ती), फवाद मिर्ज़ा (घुड़सवारी), गुरप्रीत सिंह संधू (फुटबॉल), पूनम यादव (क्रिकेट), सिमरन सिंह शेरगिल (पोलो), स्वप्ना बर्मन (एथलेटिक्स) ।
कोच : विमल कुमार (बैडमिंटन), संदीप गुप्ता (टेबल टेनिस) तथा मोहिंदर सिंह ढिल्लों (एथलेटिक्स)
द्रोणाचार्य अवार्ड (लाइफटाइम श्रेणी)
कोच : मेज़बान पटेल (हॉकी), रामबीर सिंह खोकर (कबड्डी) तथा संजय भारद्वाज (क्रिकेट) ।
ध्यान चंद अवार्ड
मनुएल फ्रेडरिक्स (हॉकी), अरूप बसक (टेबल टेनिस), मनोज कुमार (कुश्ती), नितेन किर्रत्ने (टेनिस) तथा सी. लालरेमसंगा (आर्चरी)
मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्राफी
पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ – ओवरआल विजेता विश्वविद्यालय
गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (अमृतसर) – प्रथम उप-विजेता
पंजाबी यूनिवर्सिटी (पटियाला) – द्वितीय उप-विजेता
6. हाल ही में सुखियों में रहा स्ट्रोमबोली ज्वालामुखी किस देश में स्थित है?
उत्तर – इटली
हाल ही में इटली के स्ट्रोमबोली ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ। इस ज्वालामुखी से निकलने वाला लावा और धुल का गुबार मीलों दूर से दृश्यमान है। गौरतलब है कि यह दो महीने में दूसरा विस्फोट है। जुलाई में भी इस ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ था।
स्ट्रोमबोली ज्वालामुखी
स्ट्रोमबोली इटली में एक छोटा सा द्वीप है। स्ट्रोमबोली 926 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस द्वीप में इटली के तीन सक्रीय ज्वालामुखियों में से एक ज्वालामुखी ‘स्ट्रोमबोली’ ज्वालामुखी स्थित है। इस ज्वालामुखी में पिछले 2000 वर्षों से विस्फोट हो रहे हैं।
7. अंतर्राष्ट्रीय आपदा प्रतिरोधक्षमतापूर्ण अधोसंरचना गठबंधन (CDRI) की स्थापना किस शहर में की जा रही है?
उत्तर – नई दिल्ली
केन्द्रीय कैबिनेट ने आपदा प्रतिरोधक्षमतापूर्ण अधोसंरचना के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन की स्थापना को मंज़ूरी दे दी है, इसका सहयोगी सचिवालय कार्यालय नई दिल्ली में होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 सितम्बर, 2019 को संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन के दौरान CDRI को लांच करेंगे।
8. कजान में विश्व कौशल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले एस. अस्वथा नारायण किस राज्य से हैं?
उत्तर – ओडिशा
ओडिशा के एस. अस्वथा ने रूस के कजान में विश्व कौशल प्रतिस्पर्धा 2019 में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने ‘वाटर टेक्नोलॉजी’ में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने भारतीय प्रतियोगियों में “बेस्ट ऑफ़ नेशन” का पुरस्कार भी दिया गया। उनके अतिरिक्त कर्नाटक के प्रणव नुतालापती ने वेब टेक्नोलॉजी में रजत पदक जीता। पश्चिम बंगाल के संजय प्रमाणिक तथा महाराष्ट्र की श्वेता रतनपुरा ने ज्वेलरी तथा ग्राफ़िक डिजाईन टेक्नोलॉजी में कांस्य पदक जीते।
9. हाल ही में सुर्ख़ियों में रही “गजनवी” मिसाइल किस देश से सम्बंधित है?
उत्तर – पाकिस्तान
पाकिस्तान ने “गजनवी” मिसाइल का परीक्षण कर लिया है, यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। यह मिसाइल 290 किलोमीटर की रेंज तक अपने लक्ष्य को ध्वस्त कर सकती है। यह एक बैलिस्टिक मिसाइल है।
मुख्य बिंदु
इस मिसाइल के दायरे में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान तथा गुजरात आ जायेंगे। “गजनवी” सतह से सतह तक मार कर सकने वाली मिसाइल है। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने 26 अगस्त को भारत को इस परीक्षण के बारे में सूचित किया था क्योंकि अक्टूबर,2005 में भारत और पाकिस्तान के बीच में मिसाइल टेस्ट प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किये गये थे, इस प्रोटोकॉल के तहत इस प्रकार के परीक्षण से पूर्व दूसरे देश को सूचित करना आवश्यक है।
गौरतलब है कि जब से भारत ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया है, तब से दोनों देशों के बीच सम्बन्ध काफी तनावपूर्ण हो गये हैं। पाकिस्तान लगातार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के विरुद्ध दुष्प्रचार करने का प्रयास कर रहा है, जिसमे उसे कोई विशेष सफलता नहीं मिली है।
10. किस केन्द्रीय मंत्रालय ने “अंगीकार” नामक अभियान शुरू किया है?
उत्तर – केन्द्रीय आवास तथा शहरी मामले मंत्रालय
केन्द्रीय आवास तथा शहरी मामले मंत्रालय ने “अंगीकार” नामक अभियान शुरू किया है। इस अभियान के द्वारा जल व उर्जा संरक्षण, कचरा प्रबंधन, स्वास्थ्य पौधरोपण, स्वच्छता इत्यादि जैसे मुद्दों पर फोकस किया जायेगा। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना तथा केंद्र सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं में लोगों को जोड़ने के लिए “अंगीकार अभियान” शुरू किया गया।
Keep it up thanks sir