हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 19 फरवरी, 2020

1. जम्मू-कश्मीर के लिए प्रस्तावित परिसीमन आयोग का प्रमुख किसे नामित किया गया है?
उत्तर – सुशील चन्द्र
चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्र को जम्मू-कश्मीर के लिए परिसीमन आयोग का प्रमुख नियुक्त किया गया है। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 के अनुसार जम्मू-कश्मीर विधानसभा की सीटों को 107 से बढ़ाकर 114 किया जाएगा, इसके लिए भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा परिसीमन किया जाएगा।
2. किस वैश्विक वित्तीय संस्थान द्वारा भारत सरकार की अटल भूजल योजना के लिए 450 मिलियन डॉलर का ऋण प्रदान किया जाएगा?
उत्तर – विश्व बैंक
17 फरवरी, 2020 को विश्व बैंक और भारत सरकार ने अटल भूजल योजना के लिए 450 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये। इसके द्वारा भूजल संस्थानों को मज़बूत किया जाएगा तथा भूजल संसाधनों ह्रास को रोकने के लिए प्रयास किये जायेंगे।
‘राष्ट्रीय भूजल प्रबंधन सुधार कार्यक्रम’ (अटल भूजल योजना) के क्रियान्वयन उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा में किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत 78 जिलों को कवर किया जाएगा, इन जिलों का चयन भूमिगत जल के ह्रास के आधार पर किया गया है।
3. 15वें वित्त आयोग ने किसकी अध्यक्षता में कृषि निर्यात पर उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समूह का गठन किया है?
उत्तर – संजीव पुरी
हाल ही में 15वें वित्त आयोग ने संजीव पुरी की अध्यक्षता में कृषि निर्यात पर उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समूह का गठन किया है। इस समिति के अन्य सदस्य पूर्व कृषि सचिव राधा सिंह, APEDA के चेयरमैन पवन बोर्थाकुर हैं। यह समिति 2021-22 से 2025-26 के लिए कृषि सुधार व निर्यात को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकारों को प्रदर्शन आधारित इंसेंटिव देने के लिए सुझाव देगी।
4. निर्यात वस्तुओं के स्त्रोत का जिला-वार डाटा एकत्रित करने के लिए किस संगठन से हाल ही में प्रक्रिया शुरू की है?
उत्तर – केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर व सीमा शुल्क बोर्ड
केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर व सीमा शुल्क बोर्ड ने हाल ही में निर्यात वस्तुओं के स्त्रोत का जिला-वार डाटा एकत्रित करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया के द्वारा देश के विभिन्न जिलों के निर्यात उत्पादों की जानकारी मिल सकेगी। इस डाटा का उपयोग करके बेहतर व प्रभावशाली नीतियां बनायीं जा सकती हैं, जिनके द्वारा निर्यात को अधिक बढ़ावा मिलेगा।
5. वर्ल्ड पापुलेशन व्यू की हालिया रिपोर्ट के अनुसार विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत का स्थान कौन सा है?
उत्तर – पांचवा
अमेरिका बेस्ड थिंक टैंक ‘वर्ल्ड पापुलेशन व्यू’ की हालिया रिपोर्ट के अनुसार 2019 में भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था रही, भारत की कुल जीडीपी 2.94 ट्रिलियन डॉलर है। भारत ने यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस को पछाड़ कर पांचवा स्थान हासिल किया है। PPP (Purchasing power parity) की तर्ज़ पर भारत की जीडीपी (PPP) 10.51 ट्रिलियन डॉलर है जो कि जापान और जर्मनी से भी अधिक है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *