हिन्द स्वराज पुस्तक के लेखक कौन थे?

हिन्द स्वराज पुस्तक के लेखक महात्मा गाँधी थे| यह पुस्तक 30 हजार शब्दों की लघु पुस्तिका है, जिसे गाँधीजी ने अपनी इंग्लैंड से दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के दौरान पानी के जहाज में लिखा था| इस पुस्तक को अंग्रेजों ने यह कहते हुए प्रतिबंधित कर दिया कि इसमें राजद्रोह-घोषित सामग्री है| इस पर गाँधीजी ने इसका अंग्रेजी अनुवाद भी निकाला ताकि बताया जा सके की इसकी सामग्री राजद्रोहात्मक नहीं है|

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *