“हू किल्ड गाँधी” पुस्तक के लेखक कौन है?
“हू किल्ड गाँधी” पुस्तक के लेखक लौरेस डि सडवांडोर है| पुर्तगाल में पांच दशक पहले प्रकाशित होने वाली इस पुस्तक के आयात पर लगी रोक को हटाने की मांग की गई है| इस पुस्तक में महात्मा गाँधी की हत्या के पीछे बड़ी साजिश होने के आरोप लगाये गए थे| 5 जनवरी को जनहित याचिका दायर कर केंद्र सरकार की 29 दिसम्बर 1979 की अधिसूचना को ख़ारिज करने की मांग की है, जिसके जरिये पुर्तगाल के लेखक लौरेस डि सडवांडोर की पुस्तक ‘हू किल्ड गाँधी’ के आयात पर रोक लगा दी गई थी|