‘होम ऑफ़ द ब्रेव’ पुस्तक के लेखक कौन है?
होम ऑफ़ द ब्रेव’ पुस्तक के लेखक रक्षा एवं सुरक्षा विश्लेषक नितिन ए गोखले और ब्रिगेडियर एस के चटर्जी द्वारा लिखी गई है| इस पुस्तक में आरआर का शुरूआती इतिहास, इसका संगठन, इसकी स्थापना और पंजाब, उत्तर पूर्व और जम्मू और कश्मीर में इसके तैनातीकरण का वर्णन किया गया है|