10 दिसम्बर : मानवाधिकार दिवस (Human Rights Day)
प्रतिवर्ष 10 दिसम्बर को मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 10 दिसम्बर, 1948 को मानवाधिकार पर सार्वभौमिक घोषणा को स्वीकार किया था। मानवाधिकार दिवस की आधिकारिक स्थापना 4 दिसम्बर, 1950 को संयुक राष्ट्र महासभा की 317वीं प्लेनरी बैठक में की गयी थी।
थीम: Reducing inequalities and advancing human rights
भारत में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना 12 अक्टूबर, 1993 को 28 सितम्बर, 1993 के मानव अधिकार सुरक्षा अध्यादेश के तहत की गयी थी। इसे मानव अधिकार सुरक्षा अधिनियम, 1993 के द्वारा वैधानिक आधार प्रदान किया गया। यह आयोग जीवन, स्वतंत्रता, समानता तथा सम्मान इत्यादि मूलभूत मानवीय अधिकारों की सुरक्षा के लिए कार्य करता है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। वर्तमान में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन जस्टिस एच. एल. दत्तु हैं, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के महासचिव अम्बुज शर्मा हैं।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के कार्य
- सरकार द्वारा किये गये मानवाधिकारों के उल्लंघन की पड़ताल करना।
- मानवाधिकार से सम्बंधित कानूनी कार्यवाही में हस्तक्षेप करना।
- पीड़ितों तथा उनके परिवारों को राहत प्रदान करने के लिए अनुशंसा करना।
- संविधान द्वारा प्रदान संरक्षण की समीक्षा करना।
- मानवाधिकार से सम्बंधित अंतर्राष्ट्रीय संधियों इत्यादि का अध्ययन करना तथा उसके आधार पर प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अनुशंसा करना।
- मानवाधिकार के क्षेत्र में शोध को बढ़ावा देना।
- समाज के विभिन्न वर्गों में मानवाधिकार शिक्षा का प्रसार करना।
Categories: अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
Tags:Current Affairs in Hindi , Hindi Current Affairs , Hindi News , Human Rights Day , भारत में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग , मानवाधिकार दिवस , राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग