128वां ‘कॉमनवेल्थ पॉइंट्स ऑफ़ लाइट’ पुरस्कार किस भारतीय को प्रदान किया गया?
उत्तर – जादव पायेंग
पर्यावरण कार्यकर्ता जादव पायेंग, जिन्हें ‘फारेस्ट मैन’ भी कहा जाता है, को ‘कॉमनवेल्थ पॉइंट्स ऑफ़ लाइट’ पुरस्कार के लिए चुना गया है। पायेंग ने ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे एक वन-हीन सैंडबार को एक विशाल वन्यजीव आश्रय में बदल दिया था। इस पुरस्कार के द्वारा 53 राष्ट्रमंडल देशों के लोगों को समुदाय के प्रति उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है।