17 अप्रैल को मनाए जाने वाले विश्व हीमोफिलिया दिवस 2020 की थीम क्या है?
उत्तर – गेट + इन्वोल्वड
पूरे विश्वक में 17 अप्रैल को विश्वा हीमोफीलिया दिवस मनाया जाता है। हीमोफीलिया तथा अन्य आनुवंशिक खून बहने वाले विकारों के बारे में जागरूकता बढाने हेतु इस दिवस को मनाया जाता है।