40वें सरला पुरस्कार के लिए किस लेखक को चुना गया है?
उत्तर – डॉ. प्रदीप दाश
प्रसिद्ध ओड़िया लेखक डॉ. प्रदीप दाश को ‘सरला पुरस्कार’ के लिए चुना गया है, उन्हें यह पुरस्कार ‘चारु चिबर ओ चार्ज्या’ नामक कविता के लिए दिया जा रहा है। उन्हें यह पुरस्कार 26 अक्टूबर को प्रदान किया जायेगा। ‘सरला पुरस्कार’ ओडिशा के सबसे अग्रणी साहित्य पुरस्कारों में से एक है, इसकी स्थापना इंडियन मेटल पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट (IMPaCT) द्वारा की गयी है।